- Home
- /
- वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के...
वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य के वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले को लेकर दर्ज दो मामलों की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन किया गया है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीड)सुनील लांजेवार की निगरानी व मार्गदर्शन में यह एसआईटी काम करेगी। एसआईटी को हर सप्ताह मामले की जांच में हुई प्रगति की रिपोर्ट विशेष पुलिस महानिरीक्षक (औरंगाबाद परिक्षेत्र) केएम प्रसन्ना को सौंपनी होगी।
एसआईटी जिन दो मामलों की जांच करेंगी वे आष्टी पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं। यह मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 409,420,467,468, 471,120 बी व 34 के तहत व वक्फ बोर्ड अधिनियम 1954 केअंतर्गत दर्ज किए गए है। एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील लांजेवार के अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक पकंज कुमावत,पुलिस निरीक्षक सलीम चाऊस, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अभिजीत धाराशिवकर पुलिस उपनिरीक्षक आर.ए.शेख को शामिल किया गया है।
ईडी बताए कब आना है....
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा घर पर छापा मारने की खबरें फैलाई जा रही हैं। मलिक ने इसके पहले ट्विट कर कहा था कि ‘ साथियों सुना है, मेरे घर आज कल में सरकारी मेहमान आने वाले हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। डरना मतलब रोज रोज मरना, हमें डरना नहीं, लड़ना है। गांधी लड़े से गोरो से, हम लडेंगे चोरों से।’शनिवार को उन्होंने कहा कि हम वक्फ बोर्ड की जांच के लिए दस्तावेज देने को तैयार हैं। मलिक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ईडी अधिकारी पत्रकारो सो जानकारी दे रहे हैं कि नवाब मलिक के घर छापेमारी होगी। किरीट सोमैया कह रहे हैं कि पुणे के वक्फ बोर्ड जमीन मामले में ईडी मेरे घर जाने वाली है। मलिक ने कहा कि ईडी बताए कि मुझे कब आना है। उन्होंने कहा कि पुणे के वक्फ जमीन मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। हम जांच के लिए सारे दस्तावेज देने को तैयार हैं। ईडी ने वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी को बुलाया था। इस अधिकारी ने ईडी अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराई गई। मलिक ने कहा कि क्या ईडी 7 करोड़ के घोटाले में आरोपियों को बचा रही है।
भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर जल्द
इस बीच मलिक ने वक्फ बोर्ड घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। मलिक ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के बयान का हवाला देते हुए कहा सोमैया मेरे खिलाफ ईडी की कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सोमैया ईडी के प्रवक्ता हैं। मलिक ने कहा कि मैंने तो जमीन नहीं हड़पी, लेकिन जल्द ही भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने वाली है। हालांकि नवाब मलिक ने उन नेताओं केनाम नहीं बताए।
मलिक ने घर सरकारी मेनमान जरुर जाएंगेः सोमैया
इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिकने वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पी है। यह घोटाला अब बाहर आने वाला है, इस डर से अब वे हाथ-पैर मार रहे हैं। उनके घर सरकारी मेहमान जरूर जाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि यदि पुणे जमीन घोटाले में मलिक का नाम होगा तो उनके घर सरकारी मेहमान जरुर जाएंगे। वे जेल भी जाएंगे।
Created On :   11 Dec 2021 6:12 PM IST