- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- SIT identified more suspects in Pansare and Dabholkar murder case
दैनिक भास्कर हिंदी: पानसरे-दाभोलकर मर्डर केस में हुई और आरोपियों की पहचान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे और नरेंद्र दाभोलकर मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसने इस मामले में और संदिग्ध आरोपियों की पहचान की है लेकिन अब तक उसे इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा, SIT व नरेंद्र दाभोलकर मामले की जांच कर रही सीबीआई आरोपियों से अधिक चतूर बनकर उन्हें मात दे। यदि इस हत्यकांड से जुड़े आरोपियों को दंडित नहीं किया गया तो इससे अपराधियों का हौसला व उत्साह बढेगा। विचारकों व चिंतको की हत्या पर रोक लगनी चाहिए। इससे देश की प्रतिष्ठा व छवि को धक्का लगता है।
इससे पहले SIT की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मुंदरगी ने मामले से जुड़ी जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में अदालत में पेश की। इस दौरान उन्होंने कहा, इस प्रकरण में कुछ और संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गई है, लेकिन हम उनका पता नहीं लगा पा रहे हैं। क्योंकि कई आरोपियों ने अपने घर व फोन नबंर बदल लिया है। कुछ तो अब नई पहचान के साथ रह रहे हैं। इसी तरह दाभोलकर मामले में भी संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गई है। सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि सीबीआई को भी आरोपियों की तलाश करने में दिक्कत हो रही है।
आरोपियों को पकड़ने पैसा चाहिए तो हमें बताए
इन दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस एससी धर्माधिकारी व जस्टिस भारती डागरे की बेंच ने कहा कि सीबीआई व SIT मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश करने के लिए बेहतर तकनीक व विशेषज्ञों की मदद ले। सीबीआई व SIT पैसे की कमी को आधार बनाकर बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से खुद को वंचित न रखे। सीबीआई व SIT हमे बताए उसे किस तकनीक की जरुरत है हम निधि आवंटित करने का निर्देश जारी करेंगे। बेंच ने SIT व सीआईडी को इस मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी (एनआईए) से भी सहयोग लेने का सुझाव दिया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2013 को पुणे में दाभोलकर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे सुबह की सैर पर निकले थे। वहीं पानसरे की कोल्हापुर में 16 फरवरी 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl