- Home
- /
- एमपी : सदन मे गर्माया विधायक के...
एमपी : सदन मे गर्माया विधायक के खिलाफ SIT जांच का मामला

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसूत्र सत्र के दौरान उस समय अजीब स्थिति बन गई जब नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सदन को बताया कि तीन साल से पुलिस रिकार्ड में फरार एक विधायक जिसके खिलाफ एसआईटी ने भी केस दर्ज किया है वह सदन की कार्यवाही में बेरोकटोक हिस्सा ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष के इतना कहते ही सदन में उस विधायक के नाम को लेकर उत्सुकता व्यक्त की गई। हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने साफ किया कि गृहमंत्री महोदय को भी उस सदस्य की जानकारी है।
इसपर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ किया कि फिलहाल उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है लेकिन वे कुछ देर बाद नेता प्रतिपक्ष से चर्चा के बाद जानकारी लेकर मामले में यथायोग्य कार्रवाई करेंगे। इधर सदन की कार्यवाही के बाद औपचारिक चर्चा में नेता प्रतिपक्ष ने फिर विधायक का नाम लिए बिना बताया कि 2014 से यह मामला विचाराधीन है जिसमें विधायक 3 साल से फरार है। एसआईटी ने भी उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रखा है जिसमें जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तारी लंबित है, लेकिन विधायक को सरकार से मिल रहे संरक्षण के कारण अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
क्या है मामला ?
2014 में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी और बम फेंके जाने के मामले में पुलिस ने नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल सहित अन्य को आरोपी बनाया था, इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग की शिकायत पर भी पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किए है जिनमें विधायक सहित अन्य को तभी से पुलिस ने फरार बताया। फिलहाल प्रकरण एसआईटी जबलपुर के अधीन है।
उधर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल का कहना है कि मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई लंबित होती है। इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। वहीं एडीओपी केके खरबुसे का कहना है कि गोटेगांव में घटित घटना में एसआईटी का गठन हुआ था फिलहाल केस में क्या स्थिति है उसकी जानकारी जबलपुर से मिल सकेगी।
Created On :   22 July 2017 10:51 AM IST