- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Six children have drowned in river Ganga in Kanpur Uttar Pradesh
दैनिक भास्कर हिंदी: कानपुर: गंगा नदी में डूबे 6 बच्चे, तीन शव बरामद
डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। इनमें से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है। रविवार को बच्चे गंगा बैराज घूमने गए थे, नहाते वक्त ये सभी बच्चे नदी में बह गए। कानपुर के कोहना क्षेत्र में रविवार की शाम बच्चे सात बच्चे गंगा बैराज घूमने गए थे।
#UPDATE- 6 children have drowned in river Ganga. 3 bodies have been recovered till now. Search operations for 3 children underway: Manoj Gupta, Circle Officer, Colonelganj, Kanpur pic.twitter.com/flRB4vdjjz
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2018
इसी दौरान नहाते समय एक बच्चा पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए उसके बाकी दोस्त आगे बढ़े, और पानी गहरा होने की वजह से 6 बच्चे डूब गए। इनमें तीन भाई भी थे। सुरक्षित बचे एक दोस्त ने तुरंत घर जाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे।
कोहना पुलिस ने 15 गोताखोरों की टीम गंगा नदी में उतारी। गोतखोर करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद तीन बच्चों के शव बाहर निकाल सके। नदी में डूबे तीनों भाईयों का अभी तक पता नहीं चला है। अमन, अभिषेक और कैफ उर्फकुन्ने के शव निकाल लिए गए हैं। जबकि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर साहबे आलम (13), कैफ उर्फ कुन्ने (13), आदित्य (12), आदित्य के मौसेरे भाई अंशू (11), बाबा (13), अभिषेक टइंया (14) और अमन (14) ये सभी गंगा बैराज गए थे। सातों दोस्त चार साइकिलों से दोपहर करीब दो बजे बैराज पहुंचे। गेट नंबर-20 के पास साइकिल खड़ी की। घाट के किनारे कपड़े उतारकर रखे और थोड़ी देर बाद एक साथ गंगा में कूद गए। साहबे आलम ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में 120 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड, सिवनी में वैनगंगा उफान पर
दैनिक भास्कर हिंदी: कानपुर मध्य रेलवे का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन, कल्याण का नंबर तीसरा
दैनिक भास्कर हिंदी: कानपुर में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, 11 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चमड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी