अपर वर्धा के छह गेट बंद, शहानुर, पूर्णा, पंढरी व गर्गा मध्यम प्रकल्प के खुले दरवाजे

Six gates of Upper Wardha closed, open doors of Shahanur, Poorna, Pandhari and Garga Madhyam Prakalp
अपर वर्धा के छह गेट बंद, शहानुर, पूर्णा, पंढरी व गर्गा मध्यम प्रकल्प के खुले दरवाजे
जलाशय लबालब  अपर वर्धा के छह गेट बंद, शहानुर, पूर्णा, पंढरी व गर्गा मध्यम प्रकल्प के खुले दरवाजे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मानसून की शुरुआत होने के बाद जुलाई महिने के मध्य में, अंत में और अगस्त की शुरुआत में जिले में चहुंओर हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब पिछले दो दिनों से जिले में सभी आेर बारिश ने फिर जोर पकड़ लिया है। जिसके चलते जिन जलाशयों के गेट बंद किए गए थे उन जलाशयों के दरवाजे खोलकर फिर इन जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को जिले के सबसे बड़े प्रकल्प अपर वर्धा जलाशय का पानलोट क्षेत्र रहनेवाले मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश होने के कारण अपर वर्धा जलाशय में काफी पानी भर जाने से रविवार को इस जलाशय के सभी 13 दरवाजे खोले गए थे।  इस वर्ष के मानसून में यह छठा समय था कि अप्पर वर्धा के सभी 13 गेट सिंचाई विभाग को खोलने पड़े। उसके बाद रात भर इस जलाशय का पानी वर्धा नदी में छोडने के बाद सोमवार को फिर इसी जलाशय के छह गेट बंद कर दिए गए थे।  अपर वर्धा के 7 गेट 25 सेंमी से खुले रखकर 284 घनमीटर प्रतिसेंकद पानी छोड़ा गया। अपर वर्धा के साथ ही शहानुर जलाशय में सोमवार को 448.18 मीटर जलसंग्रह रहने से इस जलाशय के दो गेट 5 सेंमी से खोलकर 8.38 घनमीटर प्रतिसेंकद पानी छोडा गया। इसी तरह पूर्णा जलाशय के भी दो गेट खोलकर 8.20 घनमीटर प्रतिसेंकद पानी छोडा जा रहा है। इसी तरह अमरावती जिले के पंढरी और गर्गा दोनों प्रकल्प से भी सोमवार को प्रति एक गेट खोलकर पानी छोडा गया है। 
 

Created On :   6 Sept 2022 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story