- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Six people killed in the road accident in Balaghat
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेक्टर पलटने से 6 लोगों की मौत, पिण्डदान करने जा रहा था परिवार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। रामपायली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक ट्रेक्टर पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि तिरोड़ी थाना अंतर्गत धनकोषा निवासी पटले परिवार पिछले दिनों दिवंगत दशरथ पटले का पिंडदान करने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ रामपायली चंदन नदी आ रहा था।
चिखलाबांध से आगे चिखलाघाट की ढलान उतरते समय ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को बंद कर उसे न्युट्रल कर ढलान से उतार दिया। कुछ दूर आगे जाकर चालक ने गेयर लगाकर ट्रेक्टर को स्टार्ट करने का प्रयास किया, तभी ट्रेक्टर असंतुलित होकर पलट गया। ट्रेक्टर ट्राली में बैठे लगभग दर्जन भर लोग नीचे दब गये, जबकि कुछ उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आने पर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शेष ने रामपायली अस्पताल एवं वारासिवनी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दर्दनाक और हद्रयविदारक इस घटना की जानकारी के बाद मंत्री गौरीशंकर बिसेन अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
मंत्री के पहुंचने के बाद अस्पताल पहुंचे चिकित्सक
रामपायली क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने के बाद चिकित्सालय में लगातार घायलों का आना जारी था, किन्तु उस समय एक ही महिला चिकित्सक उन्हें देख रही थी। घटना की जानकारी के बाद जब मंत्री गौरीशंकर बिसेन अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने चिकित्सकों को नहीं देखा तो तत्काल दूरभाष पर सीएचएमओ से चर्चा की। जिसके बाद सीएचएमओ श्री पांडेय सहित अन्य चिकित्सक भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार में जुट गये। हादसे में 50 वर्षीय महिला शांताबाई पति देवाजी पटले, 60 वर्षीय बिरनबाई पति बलराम पटले, 16 वर्षीय मीना पिता छतरलाल पटले, 7 वर्षीय नव्या पिता राजेन्द्र पटले, 5 वर्षीय गुनगुन पिता शिवशंकर पटले और 13 वर्षीय सपना पिता छत्तरलाल पटले की मौत हो गई।
65 वर्षीय दयाराम पिता शोभाराम पटले, 60 वर्षीय देवाराम पिता मीताराम पटले, 43 वर्षीय लोकचंद पिता बेनीराम पटले, 50 वर्षीय सतेन्द्र पिता केशव, 37 वर्षीय उषा पति राजेन्द्र पटले, 11 वर्षीय अमर कुमार पिता शिवशंकर पटले, 10 वर्षीय आरती पिता सौरभ पटले, 40 वर्षीय ओमप्रकाश पिता बलराम पटले, 59 वर्षीय देवाजी पिता मीताजी पटले, 50 वर्षीय ढालेश्वरी पति हीरालाल चौधरी, 65 वर्षीय धुरवंता पति दशरथ पटले, 10 वर्षीय तरूण पिता ओमप्रकाश पटले, 30 वर्षीय श्यामाबाई पति नीलकंठ, 85 वर्षीय भागचंद पिता हरकचंद पटले, 50 वर्षीय दिनदयाल पिता ढालचंद पटले, 46 वर्षीय नीलकंठ पिता दशरथ पटले, 55 वर्षीय रामचंद पिता हरचंद पटले, 38 वर्षीय हंसाबाई पति सतेन्द्र चौधरी, 45 वर्षीय सुलकनबाई पति मूलचंद परिहार और 55 वर्षीय मूलचंद पिता हिरालाल परिहार के घायल होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायलो को उपचारार्थ मेडिकल भिजवा दिया गया है। बताया जाता है कि घर के ट्रेक्टर को चालक ओमप्रकाश पटले चला रहा था।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में दलित महिला के साथ सामूहिक दुराचार, चारों आरोपी फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: पिकनिक मनाने गए गोंदिया के 4 युवक बालाघाट में डूबे, 3 के शव मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट : एक्जिक्यूटिव इंजीनियर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में 120 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड, सिवनी में वैनगंगा उफान पर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट और खंडवा में कर्ज से परेशान किसानों ने मौत को गले लगाया