टॉफी का लालच देकर चाचा ने किया 6 साल की भतीजी से रेप, गिरफ्तार

Six year old child girl raped by her uncle in jabalpur district mp
टॉफी का लालच देकर चाचा ने किया 6 साल की भतीजी से रेप, गिरफ्तार
टॉफी का लालच देकर चाचा ने किया 6 साल की भतीजी से रेप, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में एक बार फिर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात हुई है। इस घटना में  भी दरिंदगी करने वाला करीबी रिश्तेदार है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मासूम बच्ची और उसका परिवार गहरे सदमे में हैं। तिलवारा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला गुरुवार की शाम अपनी साढ़े 6 वर्षीय बेटी को लेकर थाने पहुंची और बताया कि बुधवार 18सितम्बर की शाम 4 बजे बच्ची घर के सामने खेल रही थी, तभी रिश्ते का देवर आया और बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।

महिला के अनुसार शाम 7 बजे बच्ची के न मिलने पर वह गांव वालों के साथ उसे ढूंढने लगी, लेकिन तभी बेटी रिश्ते के देवर के साथ पैदल आती हुई दिखी। देवर ने बताया कि वह अपने दोस्तों से बात करने के कारण आने में लेट हो गया है। बच्ची भी गुमसुम रही, जिसे वह घर ले गई। रात करीब 11 बजे पेट में तेज दर्द होने के कारण बच्ची तड़पने लगी, जिसने पूछने पर बताया कि चाचा उसे नाले के किनारे ले गए थे, जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं बच्ची के िचल्लाने पर चाचा ने उसका गला पकड़कर धमकी दी िक अगर िकसी से कुछ कहा तो वह उसे जान से मार देगा, जिसकी दहशत में बच्ची शांत हो गई थी। महिला का कहना था कि बच्ची को वह अस्पताल ले गई थी, जिसके कारण तत्काल शिकायत करने नहीं आ पाई थी। पुलिस ने पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   21 Sept 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story