- Home
- /
- पुणे-मुंबई की नहीं लगानी होगी दौड़,...
पुणे-मुंबई की नहीं लगानी होगी दौड़, नागपुर में ही होंगे अच्छे जॉब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुणे-मुंबई की दौड़ अब विदर्भ के युवाओं को नहीं लगानी पड़ेगी। नागपुर में ही अच्छे जॉब विकसित होने जा रहे हैं। यह जानकारी राज्य के कौशल विकास मंत्री संभाजी निंगलेकर ने दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, स्टैन्ड अप इंडिया के माध्यम से स्वरोजगार निर्माण करने का विश्वास युवकों में जगाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। विदर्भ के विकास में अब कौशल विकास पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है। विदर्भ व मराठवाड़ा के युवकों को रोजगार के लिए मुंबई, पुणे जाने की जरूरत नहीं है। विविध उद्योगों के माध्यम से उन्हें यहीं रोजगार के नये-नये अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
यूथ एम्पॉवरमेंट समित का उद्घाटन
डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में चौथे यूथ एम्पॉवरमेंट समिट का उद्घाटन कौशल विकास मंत्री निलंगेकर ने किया। फॉर्च्यून फाउंडेशन, जिलाधिकारी नागपुर, अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्लेसमेंट एसोसिएशन और महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में उपक्रम का आयोजन किया गया है। मंच पर सांसद अजय संचेती, डॉ. विकास महात्मे, फॉर्च्यून फाउंडेशन के अध्यक्ष व विधायक प्रा. अनिल सोले, सलाहकार विधायक सुधाकर देशमुख, महापौर नंदा जिचकार, जिप अध्यक्ष निशा सावरकर, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, पूर्व आईएएस अविनाश धर्माधिकारी, मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल आदि उपस्थित थे।
रोजगार ही नहीं, मार्गदर्शन भी मिलेगा
निलंगेकर ने कहा कि यूथ एम्पॉवरमेंट समिट के माध्यम से आज विदर्भ के युवाओं के लिए रोजगार के नये-नये मंच उपलब्ध हो रहे हैं। यहां युवकों को सिर्फ रोजगार के अवसर ही नहीं मिलेंगे, बल्कि उन्हें उद्योग के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी मिलेगा, किन्तु सफलता सुनिश्चित करने के लिए सुयोग्य नियोजन अत्यंत आवश्यक है।
विद्यार्थियों की दुविधा को दूर करेगा समिट
सांसद अजय संचेती ने कहा कि काम करने का प्रत्येक को अधिकार है, किन्तु क्या करना है? इसे लेकर विद्यार्थी दुविधा में हैं। यूथ एम्पॉवरमेंट समिट इसमें सहायक साबित होगा। सभी चीजे एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ लेकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता के लिए विविध बैंकों की जानकारी जानना चाहिए।
सीधे नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे
प्रा. अनिल सोले ने कहा कि युवक भारत के शक्ति केंद्र में है। इसके लिए युवकों में स्वरोजगार निर्माण करने का विश्वास जगाने की दृष्टि से हर साल रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। कौशल विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, बार्टी, मेट्रो, मिहान सहित विविध शासकीय विभागों के 72 स्टॉल्स हैं। मुद्रा बैंक, स्टार्ट अप, स्टैन्ड अप इंडिया आदि की जानकारी युवाओं को उपलब्ध कराने के लिए सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं। पिछले साल 1 हजार 700 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। इस साल विविध कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर सीधे नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
Created On :   23 Feb 2018 1:48 PM IST