- Home
- /
- फिजिकली चैलेंज्ड लोगों को...
फिजिकली चैलेंज्ड लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की जुगत, दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में फिजिकली चैलेंज्ड लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप रखी गई। यूडब्ल्यूएएन यूनिवर्सटी वूमेन एसोसिएशन चैप्टर के पीजी डिपार्टमेंट के फैशन डिजाइन ऑफ एलएडी कॉलेज फॉर वुमेन में दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट फ्री ट्रेनिंग दी गई। शुक्रवार और शनिवार को एसवीके संस्था के साथ प्रोजेक्ट वात्सल्य डिफरेंट एब्ल्ड और मेंटली चैलेंज्ड लोगों के लिए आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को आत्म निर्भर बनाना है। साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान और उनकी सहायता करने के लिए विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना था।
इस मौके पर गायत्री वत्सल्य और प्रेरणा ने मार्गदर्शन किया। प्रोजेक्ट वात्सल्य ने फैशन डिजाइन और ब्लाक प्रिंटिंग में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करने में विभाग के डॉ. हर्षा झारिया समन्वयक और डॉ वर्षा के मार्गदर्शन में रहा। इस अवसर पर बांधणी, कपड़े के बैग बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा उत्पादन इकाई में नौकरी की पेशकश भी की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ पन्ना अखानी निदेशक डब्ल्यूईएस, डॉ दीपाली कोटवाल प्रिंसिपल, डॉ श्यामला नायर पूर्व प्रिंसिपल और एलएडी कॉलेज फॉर विमेन, लिली सिन्हा इस कार्यशाला की सफल बनाई। फैशन डिजाइन के पीजी छात्राओं ने कपड़ा मुद्रण कार्यशाला के मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने में सहायता की। डॉ विनयबाला मेहता ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
Created On :   20 Aug 2018 6:43 PM IST