- Home
- /
- झोपड़पट्टी धारकों को मिलेगा स्थायी...
झोपड़पट्टी धारकों को मिलेगा स्थायी पट्टा, प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ष 2011 के पहले अतिक्रमण वाले झोपड़पट्टी धारकों को स्थायी पट्टे देने का आदेश 2018 में निकला था। इस शासनादेश अनुसार शेष झोपड़पट्टी धारकों को पट्टे देने के कार्य को गति दें। अगर कोई तकनीक अथवा अन्य दिक्कतें आ रही हैं, तो उसे दूर करें। यह निर्देश पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस ने दिए। इस संदर्भ में उन्होंने नागपुर महानगरपालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज नई प्रशासकीय इमारत के आयुक्त सभागृह में बैठक की। बैठक में महापौर दयाशंकर तिवारी, स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, विधायक प्रवीण दटके, आयुक्त राधाकृष्णन बी., नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
आयुक्त ने गिनाईं अड़चनें
इस दौरान फडणवीस ने मनपा आयुक्त से झोपड़पट्टी धारकों को मालिकी पट्टे के वितरण की पूरी जानकारी ली। आयुक्त ने बताया कि शहर में कुल झोपड़पट्टियों की संख्या 426 है। अधिसूचित किए गए झोपड़पट्टी 229 और गैर-अधिसूचित 127 हैं। नागपुर महानगरपालिका के मालिकी की जगह पर 16, नासुप्र के 67, सरकार की जगह पर 70, रेलवे की जगह पर 11, निजी मालिकी की जगह पर 54, मिश्रित मालिकी की जगह पर 84 सहित विविध जगहों पर झोपड़पट्टी हैं। अनेक लोगों द्वारा कागजों की प्रतिपूर्ति नहीं किए जाने से स्थायी पट्टे के वितरण में अड़चनें आ रही हैं।
कहा-समन्वय से दिक्कतें दूर करें
विरोधी पक्षनेता फडणवीस ने इस काम में जनप्रतिनिधि और नगरसेवकों की मदद लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नगरसेवकों से उनके परिसर के झोपड़पट्टी धारकों से सीधे संवाद साधकर दिक्कतों को दूर किया जाए। नगरसेवकों से कहा कि इसके लिए अधिकारियों से समन्वय रखकर अगले कुछ दिन तक कागजों की प्रतिपूर्ति की जाए। झुड़पी जंगल पर जमीनी दिक्कतों को देखते हुए इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पट्टे वितरण के म्यूटेशन के लिए आवश्यक कागजातों की जानकारी भी नगरसेवकों को देने के निर्देश दिए।
Created On :   3 Aug 2021 10:54 AM IST