- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- "Slum hut in the city due to lack of affordable housing" - Meshram
दैनिक भास्कर हिंदी: "किफायती आवास न होने से शहर में बढ़ी झुग्गी-झोपड़ी'- मेश्राम

डिजिटल डेस्क, नागपुर| शहर में सामान्यजन को सस्ते आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। यही करण है कि झुग्गी-झोपड़ियां बढ़ रही हैं। गरीब मंहगे आवास खरीद नहीं पाता और वह झुग्गी में रहने को मजबूर है। यह विचार मनपा के सहायक आयुक्त व झोपडपट्टी मालकी पट्टा सेल के प्रमुख मिलिंद मेश्राम ने "पर्याप्त आवास व किफायती आवास' विषय पर युवा अर्बन संस्था द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित चर्चासत्र में व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में महाडा के मुख्याधिकारी संजय भिमनवार, शहर विकास मंच के संयोजक अनिल वासनिक, आर्कीटेक्ट पारुल तिवारी तथा संस्था के नितीन मेश्राम उपस्थित थे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामलाल सोमकुंवर ने की। श्री मेश्राम ने कहा कि मंहगे प्लाट लेकर आवास बनाना सभी के लिए संभव नहीं था। इससे उन्होंने झोपड़पट्टी में अपने आवास बना लिए। सरकार अब उन्हें मालकी पट्टा देकर उनके आवास को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
श्री भिमनवार ने सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना व महाडा के किफायती आवासों के बारे में जानकारी दी। संयोजक अनिल वासनिक ने कहा कि सरकार अपनी घोषणा वर्ष 2022 तक सभी को आवास योजना में गरीबों को किफायती आवास देने में अक्षम रही है। चर्चासत्र में आर्कीटेक्ट तिवारी व श्री मेश्राम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रस्तावना व संचालन नितीन मेश्राम ने किया। द्वितीय सत्र में शहर विकास मंच के संयोजक डा. दिलीप तांबटकर, राजकुमार वंजारी व विमल बुलबुले ने विचार रखे। आभार प्रदर्शन शैलेंद्र वासनिक ने किया। इस अवसर पर रामदास उईके, युवराज फुलझेले, उर्मिला बडगे, रेहाना बेगम, रूपाली ढोले, सुनीता ढवले, अश्विन पिल्लेवान, रंजना भगत, कुसुम गंभीर, लता वाघमारे, सीमा रामटेके, टी. एच. कोटांगले, दिलीप ढोक, कल्पना भालेराव, ज्योति वाघमारे, शैलेश गेडाम आदि उपस्थित थे।
अधिक संपत्ति कर से नागरिक परेशान, सौंपा ज्ञापन
प्रभाग 22 के नागरिक घरों पर आए अत्यधिक कर से परेशान हैं। इसे घटाने तथा सही कर गणना के लिए दिए गए आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा नामांनतरण में भी देर हो रही है, इससे क्षेत्र के नागरिक परेशान हैं। समाजसेवी विनोद इंगोरे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने लकड़गंज जोन के सहायक आयुक्त जयदेव से मुलाकात की व सही कर निर्धारण शिघ्रातिशीघ्र कर नागरिकों को राहत देने की मांग की, साथ ही ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में किरण सुरसे, देवानंद उमरेडकर, दर्शन ढोके, बंटी दाबाडे, रामजी कुंभारे आदि शामिल थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में भाजपा को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी ने कर दी भविष्यवाणी, अब महाराष्ट्र में इस पार्टी की बनेगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सियासी खींचतान के बीच अमित शाह से मिले CM फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में महाभारत : संजय राउत बोले- दोस्ती उनसे बनाओ जो निभाने की औकात रखते हो
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: शिवसेना-भाजपा पर ओवैसी का तंज, 50-50 फॉर्मूले को बताया बिस्किट