राज्यसभा चुनाव में छोटे दल व निदर्लीयों ने बिगाड़ा शिवसेना का खेल

Small parties and independents spoil the game of Shiv Sena in Rajya Sabha elections
राज्यसभा चुनाव में छोटे दल व निदर्लीयों ने बिगाड़ा शिवसेना का खेल
बैकफुट पर शिवसेना, उत्साह में भाजपा , फडणवीस का कद बढ़ा    राज्यसभा चुनाव में छोटे दल व निदर्लीयों ने बिगाड़ा शिवसेना का खेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव में मिली भाजपा की जीत से जहां पार्टी में जबरजस्त उत्साह है, वहीं सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी का नेतृत्व कर रही शिवसेना बैकफुट पर आ गई है। इस बीच शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता सांसद संजय राऊत ने कुछ निर्दलीय विधायकों पर धोखोधड़ी का आरोप लगाया है। इस मुश्किल जीत से उत्साहित विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर जोरदार हमला बोला। शनिवार को तड़के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद फडणवीस सहित भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने विजयोत्सव मनाया। फडणवीस ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है।  

राज्यसभा की रिक्त हुई 6 सीटों के सात उम्मीदवार मैदान में थे। शुक्रवार को इसके लिए मतदान हुआ था। छठी सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और भाजपा के संजय महाडिक के बीच मुकाबला था। संख्या बल के हिसाब से सत्तारुढ महा विकास आघाडी के जीत का दावा मजबूत दिखाई दे रहा था। पर शनिवार को तड़के 3.30 बजे चुनाव परिणाम सामने आया को लोग भौंचक्के रह गए। भाजपा के संजय महाडिक छठी सीट पर राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। शिवसेना ने भाजपा पर हार्स ट्रेडिंग कर जीत हासिल करने का आरोप लगाया है। 

ठाकुर, भुयार व निर्दलीय विधायकों ने दिया धोखाः राऊत 
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व वाले बहुजन विकास आघाडी और दो निर्दलीय विधायकों के धोखे की वजह से हम चुनाव हारे हैं। बहुजन विकास आघाडी के तीन विधायक हैं। उन्होंने अमरावती के निर्दलीय विधायक संजय भोईर पर शिवसेना उम्मीदवार को वोट न देने का आरोप लगाया। राऊत ने कहा कि हार्स ट्रेडिंग की वजह से हमें छ से सात वोट नहीं मिल सके। राऊत ने दावा किया कि बहुजन विकास आघाडी के विधायक हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज ठाकुर, राजेश पाटील, शेतकरी कामगार पक्ष के श्याम सुंदर शिंदे, सोलापुर जिले से निर्दलीय विधायक संजय शिंदे, मोर्शी के विधायक देवेंद्र भुयार जैसे 6 विधायकों ने ऐन मौके पर पाला पदल कर शिवसेना उम्मीदवार की पराजय तय की है।  

राऊत ने कहा कि शिवसेना की हार का ठीकरा निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों पर फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस, राकांपा, राज्यमंत्री बच्चू कडू, राजेंद्र यड्रावकर आदि से हमारी चर्चा हुई थी। इनके वोट आघाडी को मिले। शिवसेना सांसद ने राज्यसभा चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादा बोली लगी और घोडा बाजार के घोडे़ बिक गए। राऊत ने निर्दलीय  विधायक रवि राणा का नाम लिए बगैर कहा कि अमरावती के शहाने मतदान के दौरान जो कर रहे थे, उनका वोट संविधान के अनुसार अवैध होना चाहिए था। इस दौरान राऊत ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। 

गिरते-गिरते बचे संजय राऊत  
राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार की जीत सुनिश्चित करने के चक्कर में शिवसेना के पहले उम्मीदवार संजय राऊत गिरते-गिरते बचे। राज्यसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री छगन भुजबल ने कहा की ‘संजय राऊत थोड़े वोटों से बच गए, नहीं तो मामला उल्टा हो जाता। संजय पवार जीत जाते और संजय राऊत को हार का सामना करना पड़ता’ भुजबल ने संजय राऊत का मशविरा देते हुए कहा कि अब निर्दलीय विधायकों का नाम लेकर उनको दुखी करने की बजाय उन्हें अपने करीब लाना चाहिए। भुजबल ने कहा कि हमारे 166 से ज्यादा विधायक थे पर हम रणनीति सही नहीं बना सके। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने संजय राऊत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के संजय म्हाडिक को शिवसेना के पहले अधिकृत उम्मीदवार संजय राऊत से ज्यादा वोट मिले हैं।

‘यदि अदालत से अनिल देशमुख व नवाब मलिक को वोट देने की अनुमति मिली होती और शिवसेना विधायक सुहास कांदे का वोट अवैध घोषित नहीं हुआ होता तब पर भी भाजपा का तीसरा उम्मीदवार चुनाव जीतता। विजय का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। भाजपा की पीठ में छुरा घोंप कर अनैतिक सरकार बनाने वालों की हार हुई है। शिवसेना का मतलब महाराष्ट्र नहीं है। राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।’ 
देवेंद्र फडणवीस,      विधानसभा में विपक्ष के नेता            


 

Created On :   11 Jun 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story