खटाई में 'स्मार्ट सिटी' की 'जल आवर्धन योजना' !

Smart Citys Water Magnification Scheme in the mangling!
खटाई में 'स्मार्ट सिटी' की 'जल आवर्धन योजना' !
खटाई में 'स्मार्ट सिटी' की 'जल आवर्धन योजना' !

डिजिटल डेस्क,सतना। स्मार्ट सिटी के रेस में शामिल हुई सतना सिटी में अभी तक पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। जल आवर्धन योजना के घटिया काम की वजह से लोग महीनों से रसीद लेकर घूम रहे हैं,लेकिन उन्हें नल कनेक्शन नहीं मिल रहा है।

लोगों को जल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए की लागत से जलावर्धन योजना बनाई गई, लेकिन नगर निगम लोगों को अभी तक पानी नहीं दिला पाया है। शहर के पतेरी क्षेत्र में तो लोग नल कनेक्शन के लिए रसीदें कटवा कर ,शुल्क जमा कर घूम रहे हैं। बारिश का मौसम आने के बाद उनका इंतजार खत्म नहीं हो पाया है। चौहान नगर में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद शर्मा बताते है कि
उन्होंने बीते अप्रैल महीने की 18 तारीख को ही आवश्यक शुल्क जमा कर रसीद कटवा ली थी, लेकिन उनके घर कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ। न तो नगर निगम के अधिकारी सुन रहे हैं और न ही ठेकेदार पर कोई फर्क पड़ रहा है।

लोगों ने सवाल किया है कि जब कनेक्शन देना ही नहीं था तो निगम ने आखिर शिविर क्यों लगाए ? रकम जमा कर रसीद कटवाने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई। जलावर्धन योजना का ठेका लेने वाली कंपनी ने जहां जैसा मन किया वहां वैसा खोदा तोड़ा और जैसे-तैसे पाइप लाइन डाल दी। हालांकि शहर के बड़े हिस्से में अभी भी खुदाई प्रगति पर ही है लेकिन जहां हो चुकी है वहां भी कई मोहल्लों में पानी अभी तक नहीं पहुंचा है जबकि आधे शहर को अमृत योजना का इंतजार ही है।

Created On :   18 July 2017 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story