- Home
- /
- सब्जी के रैकेट व ट्यूब से शराब की...
सब्जी के रैकेट व ट्यूब से शराब की तस्करी, माल सहित आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लाकडाउन में थोड़ी सी ढील के बाद शराब तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं कहीं सब्जी के रैकेट से तो कहीं ट्यूब में शराब भरकर लाई जा रही है। पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी संख्या में माल बरामद किया है। मध्यप्रदेश के पांढुर्णा से अंगरेजी शराब वाहन में लाने की सूचना पर सावनेर पुलिस ने हाईवे पर अशोका पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी कर हजारों रुपए की शराब जब्त की है। पिकअॅप (एमएच -40, बीजी- 9958) को रोक कर तलाशी लेने पर सब्जी के प्लास्टिक के कैरेट के नीचे अंगरेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की 288 बाेतल नजर आई। इसकी कीमत करीब 86 हजार 400 रुपए बताई जा रही है। शराब, प्लास्टिक के कैरेट व वाहन सहित कुल 6 लाख 96 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया। मामले में लिप्त आरोपी दीपक गेंदलाल इवनाती (21) व प्रीतेश शहा (45) दोनों पांढुर्णा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ शराब प्रतिबंधक अधिनियम के तहत सावनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। कारवाई पीएसआई निशांत जुनुनकर, सुधीर यादगिरे, वर्षा धर्मुल, अनिल देशमुख, अशोक कारंडे, पांडे आदि ने की।
धापेवाड़ा में 810 लीटर महुआ शराब के साथ 1 गिरफ्तार
पेट्रोलिंग के दौरान स्थानीय अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों को धापेवाड़ा में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर एलसीबी ने छापा मार कर धापेवाड़ा निवासी आरोपी दादू उर्फ जोगिंदर सिंह (43) के मकान व वैन (एमएच- 27, एच-2171) की तलाशी ली। मकान में 600 लीटर व वैन में 210 ऐसे कुल 810 लीटर महुआ शराब सहित 3 लाख 18 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए सावनेर पुलिस को सौंपा गया।
ट्यूब में 200 लीटर महुआ शराब भरकर जा रहा था, पकड़ा गया
तहसील थाने की पुलिस ने वाहन के ट्यूब में 200 लीटर महुआ शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। कार्रवाई पीली मारबत चौक के पास हुई। आरोपी का नाम मोहम्मद असगर मोहम्मद अकबर (37) शांतिनगर निवासी है। शराब व दोपहिया वाहन सहित 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
20 हजार रुपए आंकी गई कीमत
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयेश भंडारकर और उनके सहयोगियों को गुप्त सूचना मिली कि पीली मारबत चौक के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 49 ए यू- 5808 पर रबर ट्यूब के अंदर महुआ शराब भरकर ले जा रहा है। थाने के दस्ते ने पीली मारबत चौक के पास दोपहिया पर जा रहे मोहम्मद असगर को रोका। उसके वाहन पर रबर ट्यूब के अंदर भरी करीब 200 लीटर महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मोहम्मद असगर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में द्वितीय पुलिस निरीक्षक दिलीप सागर, उपनिरीक्षक स्वप्निल वाघ, हवलदार प्रमोद शनिवारे आदि ने हिस्सा लिया।
भिवसनखोरी से अवैध शराब बेचनेवाली 6 महिलाएं गिरफ्तार
लॉकडाउन में भिवसनखोरी में महुआ शराब की बिक्री करनेवाली 6 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं से करीब 2 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भिवसनखोरी में 13 मई को गिट्टीखदान पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान अवैध महुआ शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने रंजना सोनटक्के, दीपाली गजभिये, लताबाई कांबले, अनिता मंडले, इंदुबाई खोब्रागडे और आम्रपाली बोरकर को गिरफ्तार किया। अवैध महुआ शराब बेचनेवाली इन महिलाओं से पुलिस ने 234 लीटर महुआ शराब, 2500 लीटर महुआ साडवा, 80 प्लास्टिक और 2 लोहे के ड्रम जब्त किए। सभी आरोपियों पर गिट्टीखदान थाने में शराब प्रतिबंधक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। गिट्टीखदान के वरिष्ठ थानेदार सुनील गांगुर्डे और सहयोगियों ने यह कार्रवाई की।
Created On :   15 May 2020 1:29 PM IST