- Home
- /
- ट्रेन से विदेशी सिगरेट की तस्करी,...
ट्रेन से विदेशी सिगरेट की तस्करी, 33.42 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ट्रेन के जरिए विदेशी सिगरेट की तस्करी का भांडाफोड़ हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल ने एक पार्सल से 33.42 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए बुक पार्सल की 5 बोरी में रखे 16 कार्टन में से 194 बंडल पेरिस ब्रांड की 1,58,800 सिगरेट व 8 बॉक्स के 120 पैकेट से गोल्ड स्टैग ब्रांड की कुल 96 हजार सिगरेट बरामद हुई हैं। बाजार में पेरिस ब्रांड सिगरेट की कीमत 23 लाख 82 हजार रुपए तथा गोल्ड स्टैग ब्रांड सिगरेट की कीमत 9 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है।
आधा हिस्सा विशाखापट्टनम पहुंचा: रेलवे सुरक्षा बल के मुताबिक दिल्ली से भेजे गए पार्सल का आधा हिस्सा नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया था, जबकि आधा हिस्सा विशाखापट्टनम पहुंच गया है। पकड़ी गई सिगरेट सेंट्रल एक्साइज, नागपुर के सुपुर्द की गई है। सूत्रों के मुताबिक विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर भी कार्रवाई शुरू की गई है।
Created On :   2 July 2021 12:30 PM IST