- Home
- /
- पानी की कैन से शराब की तस्करी, 2...
पानी की कैन से शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस ने पानी की कैन में शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों का नाम अजय केसरवानी (30) और आकाश तलेवाले (26), लालगंज हनुमान मंदिर निवासी हैं। फरार अभिषेक उर्फ सोनू केसरवानी, लालगंज और स्वप्निल बोरकर, वाड़ी निवासी की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से 17 हजार रुपए की शराब, दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-सी.डब्ल्यू.-9623) सहित करीब 77 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है।
आरोपियों के घर छापेमारी
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 3 के दस्ते ने 5 अगस्त को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस दस्ते ने शांति नगर लालगंज राउत चौक हनुमान मंदिर के पास आकाश, अजय और अभिषेक उर्फ सोनू के घर छापेमारी की। तीनों आरोपी पानी की कैन में देसी-विदेशी और महुआ शराब भरकर बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देसी-विदेशी व महुआ शराब जब्त की। शांति नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक संदीपान पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक पवन मोरे, हवलदार दशरथ मिश्रा, नायब सिपाही श्याम कडू, प्रवीण गोरटे, संदीप मावलकर, दीपक लाखड़े व अन्य ने कार्रवाई की।
Created On :   7 Aug 2021 6:32 PM IST