गड़चिरोली में पानी के कैन से हो रही शराब की तस्करी

Smuggling of liquor from water cans in Gadchiroli
गड़चिरोली में पानी के कैन से हो रही शराब की तस्करी
माल जब्त  गड़चिरोली में पानी के कैन से हो रही शराब की तस्करी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके जिले में अनेक जगह पर शराब तस्करी और बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। विशेषत: शराब विक्रेता शराब की तस्करी करने के लिये विभिन्न तरकीब अपना रहे हंै। ऐसा ही एक मामला गड़चिरोली पुलिस की कार्रवाई के दौरान सामने आया है। गड़चिरोली शहर के विभिन्न वार्डाें में कई लोगों ने अपने घरों में वॉटर प्लांट लगाकर शुद्ध पानी की बिक्री करने का व्यवसाय शुरू कर दिया है। रोजाना शहर की सड़कों पर पानी की कैन ढुलाई करनेवाले चौपहिया  और दोपहिया वाहन दौड़ते दिखाई देते हैं। ऐसे में गोकुलनगर के एक शराब विक्रेता ने शराब तस्करी करने के लिये पानी के कैन का उपयोग करना शुरू कर दिया। वहीं पानी की कैन में महुआ शराब डालकर शराब की तस्करी कर रहा था। यह मामला सामने आने के बाद शहरवासियों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा।

गड़चिरोली शहर के गोकुलनगर परिसर में शराब की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी गड़चिरोली पुलिस को मिली। जिसके बाद गड़चिरोली थाने के डीबी पथक ने गोकुलनगर के पानी टंकी परिसर में जाल बिछाया। इसी बिच दो संदिग्ध दोपहिया से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस को देखते ही एक दोपहिया सवार दोपहिया छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। लेकिन दूसरे व्यक्ति को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। पानी के कैन की जांच करने पर कैन में महुआ शराब दिखाई दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दोपहिया वाहन समेत कुल 1 लाख 22 हजार रुपये का माल जब्त किया था।  पिछले कुछ दिनों से शहर पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई करने की मुहिम शुरु कर दी है। जिसके कारण शहर समेत तहसील के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने एक लाख से अधिक रुपयों की शराब समेत सामग्री जब्त की है। वहीं यह कार्रवाई जारी होकर बुधवार को भी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्रवाई करने की जानकारी मिली है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है।

Created On :   18 Nov 2022 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story