- Home
- /
- सर्प दंश पीड़ित को नहीं मिला बेड और...
सर्प दंश पीड़ित को नहीं मिला बेड और इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश के मौसम में अक्सर सर्प दंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसी घटनाओं में तत्काल अस्पताल में उपचार की जरूरत होती है, अन्यथा मरीज की जान जा सकती है, लेकिन मेयो और मेडिकल जैसे बड़े अस्पताल इसके प्रति गंभीर दिखाई नहीं देते। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। भरतवाड़ा क्षेत्र में एक बच्चे को 28-29 जुलाई की दरमियानी रात सांप ने काट लिया। उसे मेयो और मेडिकल दोनों अस्पतालों में ले जाने पर न तो आईसीयू बेड और न ही एंटीवेनम इंजेक्शन दिया गया। मजबूरी में परिजन बच्चे को लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना लेकर गए।
लता मंगेशकर अस्पताल में भी एंटीवेनम नहीं
सर्प मित्र सर्वेश तुरक ने बताया कि भरतवाड़ा निवासी एक बच्चे को देर रात सांप ने काट लिया। परिजन बच्चे को सबसे पहले एक स्थानीय अस्पताल लेकर गए। वहां पर इसका इलाज नहीं होने के कारण बच्चे को मेयो अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें यह कह दिया गया कि मरीज को भर्ती करने के लिए आईसीयू बेड नहीं है, साथ ही एंटीवेनम इंजेक्शन भी नहीं है। इसके बाद मरीज को मेडिकल में ले जाने के लिए कहा गया। मेडिकल में ले जाने के बाद कैजुअल्टी में पहले जांच कर मरहम-पट्टी की गई। उसके बाद दवा लिख कर बाहर से लाने के लिए कहा गया। वहां पर भी आईसीयू बेड नहीं मिलने से एंटीवेनम इंजेक्शन नहीं दिया गया। इसके बाद परिजन मरीज को लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना लेकर गए। वहां भी एंटीवेनम नहीं होने के कारण उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दो दिन बाद भी बच्चे की स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है।
Created On :   2 Aug 2021 2:03 PM IST