- Home
- /
- एसएनडीटी विश्वविद्यालय को स्वतंत्र...
एसएनडीटी विश्वविद्यालय को स्वतंत्र इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में दी गई मंजूरी- मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई स्थित श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विश्वविद्यालय (एसएनडीटी विश्वविद्यालय) को महिलाओं के लिए एक स्वतंत्र इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में मंजूरी दी गई है। इससे प्रदेश में महिला उद्यमिता को गति मिल सकेगी। राज्य के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौशल्य विकास, रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा स्थापित महाराष्ट्र राज्य इनोवेशन सोसायटी की ओर से यह मंजूरी दी गई है।
मलिक ने कहा कि एसएनडीटी भारत का पहला महिला विश्वविद्यालय और महाराष्ट्र का अकेला सरकारी महिला विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यायल का इन्क्यूबेशन सेंटर महिला के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को प्रारंभिक चरण में मार्गदर्शन करने, आर्थिक सहायता देने, विकसित स्टार्टअप को अधिकृति निधि के लिए निवेशकों से समन्वय स्थापित करने, अनुसंशाधन व विकास क्षेत्र और तकनीकी उद्यिमता क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इच्छुक महिलाओं को विशेष अनुदान देने उपलब्ध कराने समेत अन्य काम करेगा। मलिक ने विश्वास जताया कि महिला उद्यमिता को गति देने के लिए देश में महाराष्ट्र एक उदाहरण स्थापित करेगा। मलिक ने कहा कि राज्य में महिला उद्यमिता को गति देने के लिए महाराष्ट्र राज्य इनोवेशन सोसायटी ने अलग से महिला उद्यमिता कक्ष स्थापित किया है। सोसायटी के माध्यम से उद्यमिता को गति देने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाए जाते हैं।
Created On :   23 Jan 2021 6:43 PM IST