अमरावती जिले में अब तक 13 मवेशियों की लम्पी से मृत्यु

So far 13 cattle have died of lumpi in Amravati district
अमरावती जिले में अब तक 13 मवेशियों की लम्पी से मृत्यु
सहायता मांग रहे पशु पालक अमरावती जिले में अब तक 13 मवेशियों की लम्पी से मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गोवंश सहित अन्य मवेशियों पर जिले में लम्पी रोग का प्रकोप जारी है। इस बीमारी के चलते अब तक 13 मवेशियों की मृत्यु हुई है। लेकिन पशुवैद्यकीय विभाग द्वारा 9 मवेशियों की ही मृत्यु होने का प्रस्ताव तैयार कर  राज्य सरकार को भिजवाया है।  मवेशियों पर लम्पी की बीमारी को लेकर जिले के किसान व पशुपालक भयभीत हंै। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन की तरफ से संपूर्ण जिले में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को इस बीमारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का आहवान भी किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिले में लम्पी रोग के कारण अब तक कुल 13 मवेशियों की मृत्यु हुई है। लेकिन 16 सितंबर के बाद प्रशासन के पास प्राप्त रिकॉर्ड में कुल 9 मवेशियों की मृत्यु हुई है।  इसमें दुधारु गाय व अन्य छोटे-बड़े गोवंश का समावेश है। जिन मवेशियों की मृत्यु हुई है उन पशुपालकों को शासन की तरफ से तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग भी की जाने लगी है।  इसे देखते हुए जिप के जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास भेजा गया है।  इसमें मृत दुधारु गाय के लिए 30 हजार, अन्य मृत मवेशियों के लिए 25 हजार और छोटे मवेशियों के लिए 16 हजार की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। शासन के पास भेजा गया यह प्रस्ताव आगामी कुछ दिनों में मंजूर होकर आने की संभावना जताई जा रही है।  

Created On :   22 Sept 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story