- Home
- /
- तो क्या बंद हो जाएगी व्हाइट टाइगर...
तो क्या बंद हो जाएगी व्हाइट टाइगर सफारी ?

डिजिटल डेस्क,सतना। दुनिया की इकलौती व्हाइट टाइगर सफारी जिले के मुंकुदपुर में तरकीबन साढ़े 3 माह से बिना मंजूरी के चल रही है, जिससे सफारी की मान्यता खतरे में है। सफारी संचालन के लिए सेंट्रल जू अथारिटी (सीजेडए) से मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराए जाने के कारण ये नौबत आई है। इस सिलसिले में सीजेडए का नोटिस मिलने के बाद सतना वन मंडल के अफसरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
आनन फानन में 21 जुलाई को मुकुंदपुर में एक टीम भेज कर 20 पन्नों का आवेदन भरे जाने की कवायद होगी। 10 हजार रुपए के शुल्क के साथ आवेदन अगर वक्त रहते दिल्ली स्थित सेंट्रल जू अथॉरिटी के समक्ष पेश नहीं किया गया तो इससे जू एंड रेस्क्यू सेंटर का संचालन खटाई में पड़ सकता है। व्हाइट टाइगर सफारी इसी का हिस्सा है। लगभग 100 एकड़ भू-भाग पर स्थित जू एंड रेस्क्यू सेंटर के 75 हेक्टेयर में चिड़ियाघर और 25 हेक्टेयर में व्हाइट टाइगर सफारी है।
नियम की नहीं जानकारी
गौरतलब है कि मान्यता शर्तों के मुताबिक जू एंड रेस्क्यू सेंटर का संचालन के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी से जारी लाइसेंस का हर साल नवीनीकरण अनिवार्य होता है। नवीनीकरण की प्रक्रिया वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले ही पूरी कर ली जानी चाहिए। इस लिहाज से मार्च 2017 में सतना वन मंडल को मान्यता नवीनीकरण के लिए सीजेडए के समक्ष आवेदन कर देना चाहिए था, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अफसर ऐसा करना भूल गए।
वहीं सीएफ आरबी शर्मा का कहना है कि जू एंड रेस्क्यू सेंटर को लाइसेंस देने के दौरान ये नहीं बताया गया था कि हर साल मान्यता का नवीनीकरण भी कराना होगा। सीएफ ने कहा कि अभी इस संबंध में भी कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं है कि लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होने की स्थिति में व्हाइट टाइगर सफारी आम पर्यटकों के लिए खुली रखनी चाहिए या उसे बंद कर दिया जाना चाहिए।
खतरे में मान्यता
अप्रैल 2016 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुकुंदपुर में जू एंड रेस्क्यू सेंटर को समारोह पूर्वक लोकार्पित किया था। तब ये संकल्प भी सामने आए थे कि महाराजा मार्तण्ड सिंह के नाम से जानी जाने वाली दुनिया की अपने किस्म की इस इकलौती व्हाइट टाइगर सफारी को एक साल के अंदर विश्व की सर्वश्रेष्ठ सफारी का दर्जा दिलाया जाएगा। इसके वैश्विक प्रचार प्रसार के लिए रीवा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक हवाई अड्डे का भी निर्माण किया जाएगा।
Created On :   21 July 2017 10:46 AM IST