- Home
- /
- सामाजिक सभागृह विचार और ज्ञान का...
सामाजिक सभागृह विचार और ज्ञान का केंद्र बनें : मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर)। अमृत महोत्सव वर्ष पर समाज प्रगति और उन्नति की दिशा में बढ़े इसके लिए शासन प्रयत्नशील है। सभी को इस प्रयास में भाग लेना चाहिए और गांव की प्रगति को प्रतिबिंबित करने और मंथन करने के लिए सामाजिक सभागृह का उपयोग करना चाहिए। सामाजिक सभागृह केवल पत्थर की इमारतें नहीं बल्कि विचार और ज्ञान का केंद्र होना चाहिए। पोंभुर्णा में महात्मा ज्योतिबा फुले, वीर बाबूराव शेडमाके और संताजी जगनाड़े महाराज के तीन सामाजिक सभागृह के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवराव भोंगले, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकेश टांगले, तहसीलदार शुभांगी कानवड़े, नगर पंचायत के मुख्याधकारी आशीष घोडे, आशीष देवतले, अलका अत्राम, अजीत मंगलगिरिवार, श्यामसुंदर नैताम, अजीत मंगलगिरिवार, विनोद देशमुख, गंगाधर मडावी, ऋषभ दरवेकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
म. फुले द्वारा बताए गए सत्यशोधक मार्ग, वीर बाबूराव शेडमाके की वीरता और संताजी जगनाड़े महाराज की सेवा के विचारों से प्रेरणा लेने एकत्रित चिंतन करने के लिए सामाजिक सभागृह का उपयोग हो ऐसी अपेक्षा पालकमंत्री मुनगंटीवार ने व्यक्त की।
स्थानीय नागरिकों द्वारा अपनी कुशलता से तैयार किए कारपेट और वन उपज की वस्तु भारत में बिक्री के लिए पहुंचे और वे आत्मनिर्भर हो इसके लिए सदा प्रयत्नशील रहेंगे। तहसील कार्यालय, नगर पंचायत का वाइट हाउस, व्यायामशाला, पत्रकार भवन, स्टेडियम, आईटीआई, श्री राजराजेश्वर मंदिर, मार्ग, तालाब सौंदर्यीकरण, पंचायत समिति इमारत, साप्ताहिक बाजार, जलापूर्ति योजना, विश्रामगृह आधुनिकीकरण, मेडिकल अधिकारियों के निवास, श्मशानभूमि का निर्माण आदि विविध विकास कार्य किए गए हैं। बिना सरकारी सहायता के 20 लाख रुपए की लागत से पोंभूर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का निर्माण किया गया है। यह पुतला शिवाजी महाराज के सुराज्य के लिए सदा प्रेरणादायी होगा। पोंभूर्णा का विकास देखकर राज्य की अन्य तहसील इसका अनुकरण करे ऐसी अपेक्षा है। एक भी बाढ़ पीड़ित किसान सरकारी सहायता से छूटना नहीं चाहिए ऐसे निर्देश प्रशासन को पालकमंत्री ने दिए। अकाउंटेंट सुशांत आपटे ने बताया कि, तीनों सभागृह 75-75 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए हैं। इस अवसर पर पोंभूर्णा के सभी समाज संगठन के पदाधिकारी, समाज बंधु, नगर पंचायत के नगरसेवक, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   7 Dec 2022 3:22 PM IST












