समाजसेवी ने बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

Social worker celebrated his birthday by distributing stationery material to children
समाजसेवी ने बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस
पन्ना समाजसेवी ने बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला तथा हायर सेेकेण्डरी विद्यालय में पढऩे वाले ज्यादातर छात्र-छात्रायें आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। जिससे कई बार ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती हैं कि कॉपी पेन और बैग खरीदने के लिए भी पैसा उपलब्ध नहीं होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी ने अपना जन्मदिवस शासकीय विद्यालयों में पहुंचकर गरीब बच्चों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण कर मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला गहरा एनएमडीसी एवं शासकीय माध्यमिक शाला मांझा में पहुंचकर वहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित की। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का महत्व बताया। इस अवसर पर चंद्रभान गुप्ता एवं शासकीय प्राथमिक शाला गहरा एवं शासकीय माध्यमिक शाला मांझा के शिक्षकगण मौजूद रहे। 

Created On :   8 Dec 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story