- Home
- /
- सोहेल नदवी को किया निजी मुचलके पर...
सोहेल नदवी को किया निजी मुचलके पर रिहा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । देश में हिंसक गतिविधियां को अनजाम देने और आतंकी साजिश रखने के आरोपों के बाद केंद्रीय गृहविभाग द्वारा पीएफआई के खिलाफ देश भर में चलाई गई छापामार मुहिम के बाद केंद्र ने इस संगठन पर पांच वर्ष का बैन लगा दिया है। जिससे स्थानीय खुफिया विभाग भी अब सतर्क हो गया है। इसबीच पीएफआई के अमरावती जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को पुलिस ने प्रतिबंधक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया था। बुधवार को उसे निजी मुचलके पर रिहा किया गया। जानकारी के मुताबिक एनआईए द्वारा राज्य समेत देश भर में पीएफआई के विविध ठिकानोंं पर छापेमारी के बाद सैकड़ों नेता और पदाधिकारियांे की गिरफ्तारी की गई। इसके बाद देश के खिलाफ चल रही इस संगठना के सबूत मिलते ही वरिष्ठ स्तर पर रखे गए। जिससे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में देश में पीएफआई को पांच साल के लिए बैन लगा दिया है। लेकिन इसके पूर्व छायानगर निवासी अमरावती पीएफआई जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी को मंगलवार की सुबह हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई थी। पश्चात उन्हें पर्सनल बौंड पर रिहा भी किया गया है। परंतु पीएफआई पर बैन लगने के बाद स्थानीय खुफिया विभाग तथा केंद्रीय एजेंसी अब सतर्क हो चुकी है।
Created On :   29 Sept 2022 3:26 PM IST