सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामला : जांच अधिकारी अमिताभ की गवाही- शाह को मिला था राजनीतिक लाभ

Sohrabuddin encounter : Amitabh testimony- Shah got political benefit
सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामला : जांच अधिकारी अमिताभ की गवाही- शाह को मिला था राजनीतिक लाभ
सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामला : जांच अधिकारी अमिताभ की गवाही- शाह को मिला था राजनीतिक लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड मामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में  इस मामले की जांच करनेवाले मुख्य जांच अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गवाही हुई। न्यायाधीश के सामने ठाकुर ने दावा कि इस प्रकरण से गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को राजीनितक व आर्थिक लाभ मिला था। ठाकुर ने दावा किया कि अहमदाबाद के चर्चित पटेल बिल्डर ने शाह को आर्थिक लाभ पहुचाया था।

इसके अलावा आतंकवाद निरोधक दस्ते के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक एमएन दिनेश,पूर्व पुलिस अधीक्षक राजकुमार पंडीयन व अभय चूडासमा को भी इस फर्जी मुठभेड़ से राजनीतिक लाभ मिला था। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को भी आर्थिक लाभ मिला था। 

इस दौरान उन्होंने इस बात से इंकार किया की सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने मुझे इस मामले में 22 आरोपियों को शामिल करने को कहा था। उन्होंने कहा कि पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक बालकुष्ण चौबे के खिलाफ सबूत नहीं थे इसलिए उसके खिलाफ आरोप-पत्र नहीं दायर किया गया।

Created On :   20 Nov 2018 4:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story