- Home
- /
- मनपा की छह इमारतों पर लगेंगे सोलर...
मनपा की छह इमारतों पर लगेंगे सोलर पावर सिस्टम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा की छह इमारतों पर जल्द ही 100 प्रतिशत अनुदान पर रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम लगाई जाएगी। इस सोलर पावर सिस्टम का काम अशोक सोलर एण्ड एनर्जी प्रा.लि. नागपुर की ओर से किया जाएगा। मनपा पर सोलर सिस्टम लगने के बाद ऊर्जा की बचत होगी। इस तरह का दावा किया गया है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र एनर्जी डेवल्पमेंट एजेंसी के विभागीय कार्यालय अमरावती को 61.5 किलोवैट व ऑफग्रीड की संयुक्त क्षमता के ग्रीड प्रकल्प का सर्वेक्षण, डिजाईन, फ्रेबिकेशन आपूर्ति, स्थापना, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कार्यान्वित किया जाएगा। अमरावती जिले की विविध सरकारी इमारतों पर 3 किलोवैट के सोलर पावर यूनिट लगाए जाएंगे। जिसके बैकअप बैटरी क्षमता यह 5 किलोवैट की रहेगी। यह पावर यूनिट मनपा के मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ में 3 किलोवैट क्षमता के, 25 जोन कार्यालय भाजीबाजार में 3 किलोवैट क्षमता के, निगमायुक्त के कैम्प स्थित बंगले पर 2 किलो वैट क्षमता का बडनेरा नई बस्ती स्थित रात्रि निवास में 3 किलोवैट क्षमता की सोलर यूनिट लगाई जाएगी। आदि इमारतों पर महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण (महाऊर्जा) द्वारा 100 प्रतिशत अनुदान पर रुपटॉप सोलर पावर सिस्टम लगाए जाएंगे। यह काम नागपुर स्थित अशेाक सोलर एण्ड एनर्जी की ओर से किया जाएगा। जिससे ऊर्जा की बचत भी होगी। यह प्रकल्प मंजूर करने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर व उपअभियंता श्यामकांत टोपरे ने प्रयास किए।
Created On :   22 Oct 2022 5:44 PM IST