वन जमीन को अपना बताकर 5 करोड़ में बेच डाला, 9 आरोपियों पर मामला दर्ज

Sold the forest land for 5 crores as his own, case registered against 9 accused
वन जमीन को अपना बताकर 5 करोड़ में बेच डाला, 9 आरोपियों पर मामला दर्ज
वन जमीन को अपना बताकर 5 करोड़ में बेच डाला, 9 आरोपियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन को खुद की बताकर और उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ लोगों को बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी सामने आई है। पीड़ित वर्षा विजय भुरे (36) की शिकायत पर पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

इन पर मामला दर्ज
जिन आरोपियों पर यह मामला दर्ज किया गया है, उनमें राजश्री अमरदीप कांबले  (52), मनीषा अमरदीप कांबले (30), शहनवाज खान (45), मेंढे परिवार का 52 वर्षीय व्यक्ति,  वासुदेव इंगोले (45),  किरण समर्थ (30), एस.आर.बी. के प्रोप्राइटर संदीप सहदेव मेश्राम (38), आकाश भारद्वाज  (40) और राम किशोर रहांगड़ाले (38) का समावेश है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। 

महिला ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस सूत्रों के अनुसार क्वॉर्टर डी-टाइप 40/04, शासकीय कॉलोनी, रवि नगर निवासी वर्षा भुरे की शिकायत पर गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज किया है। वर्षा ने पुलिस को बताया कि, 1 अगस्त 2018 से 10 जून 2021 के बीच आरोपियों ने उनके साथ व अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी राजश्री, मनीषा, शहनवाज, वासुदेव,  किरण, संदीप, आकाश, राम रहांगडाले व अन्य आरोपियों ने करीब 5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। 

गोरेवाड़ा में है वन विभाग की जमीन
आरोपियों ने गिट्टीखदान क्षेत्र की गोरेवाड़ा में वन विभाग की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे खुद की जमीन बताकर बेचा है। वर्षा की शिकायत पर महिला सहायक पुलिस निरीक्षक किन्नाके ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(ब) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। 
 

Created On :   12 Jun 2021 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story