तलवार की नोंक पर तीन प्लाट बेचा, आबु और उसके गिरोह के दर्जनभर सदस्यों पर प्रकरण दर्ज

Sold three plots at the tip of the sword, cases filed against Abu and a dozen members of his gang
तलवार की नोंक पर तीन प्लाट बेचा, आबु और उसके गिरोह के दर्जनभर सदस्यों पर प्रकरण दर्ज
आतंक तलवार की नोंक पर तीन प्लाट बेचा, आबु और उसके गिरोह के दर्जनभर सदस्यों पर प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुख्यात आबु और उसके गिरोह के दर्जन भर सदस्यों के खिलाफ  सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि, तलवार की नोंक पर उसने पीड़ित के लाखों रुपए के तीन प्लाॅटों का गबन किया है। आरोपियों की िगरफ्तारी होना बाकी है।

आपराधिक गिरोह का संचालक
कुख्यात बदमाश आबु खान उर्फ फिरोज खान अापराधिक िगरोह का संचालक है। उसने अपने िगरोह की मदद से 5 जनवरी 2009 को दिघोरी के वार्ड नं.-20 स्थित प्लॉट नं.-11, 12 और 13 पर जबरन कब्जा िकया। यह प्लॉट फिरदोस खान उर्फ रानू (37), टेलीफोन नगर निवासी नामक व्यक्ति के हैं।

दस्तावेजों पर जबरन लिए थे हस्ताक्षर
आबु ने जान से मारने की धमकी देकर फिरदोस और उसके परिवार के सदस्यों के प्लॉट के दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर लिए और प्लॉट खुद के नाम कर लिए। उस समय प्लाॅटों पर भले ही जबरन कब्जा िकया गया था, लेकिन
आबु ने फिरदोस को इसके 1 करोड़ 80 लाख रुपए देने का वादा िकया था।

पीड़ित फुटपाथ पर रहने को मजबूर
रजिस्ट्री लगाने के इतने वर्षों बाद भी फिरदोस को उसकी रकम नहीं िमली है। पूरी संपत्ति पर कब्जा करने के कारण आज फिरदोस दर-दर भटक रहा और अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहने को मजबूर है। शुक्रवार को फिरदोस आबु के घर रकम मांगने गया था।

यह हैं आरोपी 
फिरदोस ने आबु से रकम मांगी तो आबु और उसके िगरोह के सदस्य नूर सूबा कौसर (41), शहजाद खान उर्फ महबूब खान (44), मोहम्मद हारुन (50), अब्दुल सत्तार (33), शहजाद खान (55), अमजद खान (38), जाकिर खान (40), सलीम खान (37), एक्का खान (37) और छोटू खान (35) ने फिरदोस को तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण दर्ज िकया गया है।
 

Created On :   28 Aug 2021 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story