धोखाधड़ी : महिला के नाम पर लिया टीवी-मोबाइल बेच डाला

Sold TV-mobile taken in the name of woman
धोखाधड़ी : महिला के नाम पर लिया टीवी-मोबाइल बेच डाला
दो आरोपी गिरफ्तार धोखाधड़ी : महिला के नाम पर लिया टीवी-मोबाइल बेच डाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महिला के नाम लिया टीवी और मोबाइल किसी और को बचने के प्रकरण में जरीपटका पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।  

झांसा देकर उससे दस्तावेज लिए : मिसाल ले-आउट निवासी शिल्पा गजभिये (36) है। आरोपी आकाश गंगवानी और नीतेश उर्फ टोनी छबरिया, दोनों जरीपटका निवासी है। आरोपियों के घर में शिल्पा काम करती है। महिला को रुपयों की जरूरत थी। आरोपियों ने उसे  उसके नाम पर 5 लाख रुपए का क्रेडिट लोन बजाज फाइनेंस कंपनी से दिलाने की बात कर उससे दस्तावेज लिए। पश्चात आकाश ने जयंती मोबाइल शॉपी से शिल्पा के नाम पर फाइनेंस कर मोबाइल उठाया और नीतेश को बेच दिया। इसके बाद फेयरडील नामक दुकान से एलसीडी टीवी लिया और वह भी िकसी और को बेच दिया। वाकया 4 दिसंबर से 14 दिसंबर 2021 के बीच घटित हुआ।

 

Created On :   26 Feb 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story