शिक्षकों की बिंदू नामावली का प्रश्न प्राथमिकता से हल करें

Solve the question of teachers point roll on priority
शिक्षकों की बिंदू नामावली का प्रश्न प्राथमिकता से हल करें
अमरावती शिक्षकों की बिंदू नामावली का प्रश्न प्राथमिकता से हल करें

डिजिटल डेस्क,अमरावती । अमरावती जिला परिषद के शिक्षक संवर्ग की बिंदूनामावली नियमबाहय है। इस बाबत सरकार की ओर से दुरुस्ती के आदेश दिए जाने के बाद भी इस पर अमल न होने से  प्रहार शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में आंतर जिला तबादला ग्रस्त सैकड़ों शिक्षक सीईओ के कक्ष में पहुंचे और उनसे हुई सकारात्मक चर्चा के बाद शिक्षणाधिकारी को तत्काल प्राथमिकता से इस प्रश्न को हल करने के निर्देश अविश्यांत पंडा ने दिए।

शिक्षक बिंदूनामावली बाबत वर्ष 2019 से शासन व प्रशासन स्तर पर प्रहार शिक्षक संगठन द्वारा प्रयास किए गए थे। इसी कारण मंत्रालय के सामान्य प्रशासन की ओर से अमरावती के सहायक आयुक्त व अमरावती जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी को बिंदूनामावली बाबत की गई नियमबाह्य कार्रवाई की दोबारा जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।  लेकिन कोरोना का प्रादुर्भाव रहने से इस आदेश पर प्रशासन स्तर पर अमल नहीं किया गया था। और मामला ठंडे बस्ते में जाने के बाद शिक्षकों पर हो रहे अन्याय को लेकर प्रहार संगठन ने आक्रमक भूमिका लेते हुए संघर्ष सभा का आयोजन कर प्रदेशाध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में आंदोलन की भूमिका अपनाई। इसके मुताबिक मंगलवार को सीईओ को अल्टीमेटम देने के इरादे से प्रहार के पदाधिकारी व अंतर जिला तबादलाग्रस्त शिक्षक बड़ी संख्या में जिला परिषद कार्यालय पहुंचे।

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा को ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की आैर शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख को कक्ष में बुलाकर बिंदूनामावली का प्रश्न प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। इस कारण आगामी 7 दिन में यदि यह कार्रवाई पूर्ण नहीं हुई तो प्रहार शिक्षक संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक सड़कों पर उतरकर तीव्र आंदोलन करेंगे। यह चेतावनी इस अवसर पर महेश ठाकरे ने दी। 
 

Created On :   12 May 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story