- Home
- /
- जमानत के लिए सोमैया व उनके बेटे...
जमानत के लिए सोमैया व उनके बेटे पहुंचे कोर्ट, 11 अप्रैल को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत इकट्ठा किए गए पैसों की कथित हेराफेरी से जुड़े मामले में पुलिस की जांच के घेरे में आए भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया व उनके बेटे नील ने मुंबई सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया है।
कोर्ट ने 11 अप्रैल को दोनों के जमानत आवेदन पर सुनवाई रखी है। पुलिस ने इस मामले को लेकर किरीट व उनके बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420,406 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए किरीट व उनके बेटे ने जमानत के लिए आवेदन किया है। पुलिस ने इससे पहले किरीट व उनके बेटे को समन भी जारी किया था। और पुलिस स्टेशन में हाजिर रहने को कहा था। पिछले दिनों शिवसेना सांसद संजय राऊत ने इस मामले को लेकर सवाल उठाए थे।
Created On :   9 April 2022 7:04 PM IST