- Home
- /
- एक और कोविड सेंटर घोटाले की शिकायत...
एक और कोविड सेंटर घोटाले की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे सोमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोविड सेंटर घोटाला मामले में मंगलवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत की। सोमैया ने 89 पन्नों की शिकायत की प्रति पुलिस को सौंपी और बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं करती तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
सोमैया ने कहा कि उन्होंने मामले में संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर के खिलाफ शिकायत की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के आशीर्वाद से पाटकर की फर्जी कंपनी को कोविड सेंटर का ठेका दिया गया। ऐसा करके मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। सोमैया ने कहा कि पुणे महानगर पालिका ने सुजीत पाटकर की कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया था इसके बावजूद उसकी कंपनी को 13 ठेके दिए गए। इसके लिए कंपनी की ओर से जो दस्तावेज दाखिल किए गए थे वे फर्जी थे।
सोमैया ने दावा किया कि कई कोविड सेंटर्स में डॉक्टर और नर्स तक नहीं थे। बीएमएस डॉक्टरों को एमडी दिखाया गया। सोमैया ने चुनौती दी कि अगर उनके द्वारा पेश किए गए दस्तावेज फर्जी हो तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मैं 15 दिनों से घोटाले से जुड़े दस्तावेज दिखा रहा हूं इसके बावजूद उद्धव ठाकरे ने संजय राऊत के पार्टनर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। सोमैया ने यह भी दावा किया कि उनकी पत्नी मेघा और बेटे नील सोमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कितने भी एफआईआर दर्ज कर लिए जाएं वे पीछे नहीं हटेंगे।
कंपनी ने भेजा नोटिस
कोविड सेंटर के जरिए 100 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाने वाले किरीट सोमैया को आरोपों के घेरे में फंसी कंपनी लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेस कंपनी की ओर से कानूनी नोटिस भेजी गई है। कंपनी ने सोमैया को 24 घंटे के भीतर माफी मांगने को कहा है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी गई है। कंपनी का दावा है कि उसे कोविड सेंटर का ठेका कानून प्रक्रिया के तहत मिला है और वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है।
Created On :   15 Feb 2022 6:52 PM IST