यूनिवर्सिटी को बदनाम की कोशिश कर रहे कुछ प्राधिकरण सदस्य

Some authority members trying to defame the university
यूनिवर्सिटी को बदनाम की कोशिश कर रहे कुछ प्राधिकरण सदस्य
यूनिवर्सिटी को बदनाम की कोशिश कर रहे कुछ प्राधिकरण सदस्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर विविध प्रकार के पोस्ट और ऑडियो क्लीप वायरल करने वाले यूनिवर्सिटी के ही सीनेट सदस्य और पूर्व मैनेजमेंट काउंसिल सदस्यों के खिलाफ नागपुर विश्वविद्यालय साइबर सेल के पास शिकायत करने जा रहा है। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार इन सदस्यों की हरकतों से विद्यार्थियों में संभ्रम फैला है और विवि की प्रतिमा मलिन हुई है। दरअसल कुछ महीनों पूर्व भंडारा जिले में सड़क पर यूनिवर्सिटी की उत्तर पुस्तिकाएं मिली थीं। तब एक सीनेट सदस्य ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के अनुसार यह मामला व्यर्थ में किया गया हो हल्ला था। क्योंकि ये पुरानी उत्तरपुस्तिकाएं थीं, जिसे यूनिवर्सिटी ने रद्दी के रूप में बेचा था। वास्तव में  उत्तर पुस्तिकाओं की हेरफेर नहीं हुई थी। 

हो रहा छवि पर वार
प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी ने मामले की जांच करके स्वयं विवि को क्लीन चिट दी थी। लेकिन सीनेट सदस्य के दुष्प्रचार से यूनिवर्सिटी की छवि मलिन हुई। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरे मामले में परीक्षा काल में एक पूर्व मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय थे। वे सोशल मीडिया पर विविध प्रकार के पोस्ट डाल कर वायरल करते, कुछ विद्यार्थियों को तो उन्होंने पेपर छोड़ कर चाय पीने की सलाह दी थी, यह ऑडियो क्लीप खूब वायरल हुई थी। ऐसे में अब परीक्षा समाप्ति के बाद विवि इन दोनों सदस्यों पर कार्रवाई करने जा रहा है। शुक्रवार को पत्रकार परिषद में कुलगुरु ने यह जानकारी दी।  

Created On :   26 Jun 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story