प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ देने कुछ बैंक कर रहे आनाकानी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ देने कुछ बैंक कर रहे आनाकानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत केनरा बैंक तथा सेंट्रल बैंक की कुछ शाखाओं के प्रबंधकों द्व्रारा कर्ज नहीं दिया जा रहा है। शहर भाजपा अध्यक्ष व विधायक प्रवीण दटके के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर के अध्यक्ष राकेश गांधी ने दोनों बैंकों के मुख्य महाप्रबंधकों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि केनरा बैंक की मानकापुर शाखा के प्रबंधक हीरामन वैरागडे तथा जरीपटका शाखा की प्रबंधक पूनम लता झूठ बोलते हैंं कि हमारी बैंक ने यह योजना बंद कर दी है। शासकीय योजनाओं के तहत कर्ज देने का लक्ष्य पूरा हो गया है।

केनरा बैंक के अधिकृत डायरेक्ट सेल्स एजेंट मुकेश कपूर की भी शिकायतें मिल रही थी कि वे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बैंकों से कर्जा दिलाने के लिए 5 से 10 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। राकेश गांधी ने केनरा बैंक की महल शाखा में मुकेश कपूर को रंगे हाथ पकड़ कर बैंक के चीफ मैनेजर गणेश गुजन के समक्ष प्रस्तुत कर तत्काल पदमुक्त करने की मांग की थी। गांधी ने आरोप लगाया कि दोनों शाखा प्रबंधक मुकेश कपूर की तरह बैंक के डायरेक्ट सेल्स एजेंटों के साथ मिल कर कर्ज बांट रहे रहे हैं। सिर्फ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन आवेदन पर जोर दिया जा रहा है जबकि अन्य बैंकों में कर्ज के आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं।  दोनों बैंकों के मुख्य महाप्रबंधकों ने आश्वासन दिया कि हरसंभव प्रयास करेंगे उनकी बैंक की शाखाओं में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कर्ज मांगने वालों को निराशा न हो और उन्हें तत्काल कर्ज मिल‌ सके। 

Created On :   6 Oct 2020 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story