- Home
- /
- नागपुर में कुुछ सस्ती हुई...
नागपुर में कुुछ सस्ती हुई सब्जियांं, नींबू और कैरी महंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय स्तर पर उपलब्धता बढ़ने के कारण इन दिनों सब्जियों के दाम कम हुए हैं। थोक बाजार में हरी मिर्च 20, टमाटर 8 से 10, फूल गोभी 15, पत्ता गोभी 6 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। वहीं नींबू के दाम भी घटकर 7 से 10 रुपए पर आ गए हैं। सब्जियों के थोक आढ़तिया अविनाश भैसे ने बताया कि कलमना मंडी में सब्जियों की आवक अच्छी है, लेकिन ग्राहकी के अभाव में दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है। पहले नागपुर मार्केट से पड़ोसी राज्यों की मंडियों में सब्जियां भेजी जाती थीं, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर उपलब्धता होने के कारण मांग कम हुई है। उन्होंने बताया कि नागपुर के थोक बाजार में लोकल सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है, लेकिन बाजार में सब्जियाें का उठाव काफी कम है। आने वाले दिनों में दाम में और गिरावट आने की संभावना उन्होंने व्यक्त की है।
हैदराबाद से हो रही नींबू की आवक
उन्होंने बताया कि अभी शहर में हैदराबाद से नींबू की आवक शुरू हुई है, जिससे दाम में गिरावट आई है। कुछ दिन पहले 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंचे नींबू के दाम अब 100 से 110 रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ गए हैं।
सब्जियों के भाव (प्रति किलो)
सब्जियां थोक भाव खुदरा भाव
टमाटर 8-10 15-20
फूल गोभी 10-15 20
पत्ता गोभी 6-8 10-15
हरी मिर्ची 20 30-40
धनिया 25 40
शिमला मिर्च 25-30 50
बैंगन 15-20 30
मेथी 20 35-40
मूली 15 20
गाजर 20 25
करेला 30 40-50
भिंडी 25-35 50
पालक 10 20
चवला फल्ली 25-30 40-50
गवाल फल्ली 30 50
कुंदरू 20-25 40-50
कटहल 15-20 40
कद्दू 10 20
लौकी 8-10 15
ककड़ी 10-15 20
परवल 20-25 35-40
टिंडा 20-30 40-50
कैरी 30-40 60
नोट:- सब्जियों के थोक भाव किलो आधार पर हैं, हालांकि सौदे प्रति मन (40 किलो) के आधार पर होते हैं।
Created On :   27 April 2022 10:55 AM IST