घर में घंटों देवी पूजा में लीन रहती थी मां, बेटा झल्लाया और कर दिया जानलेवा हमला

Son attacked on Mother, angry with her devotion - accused  arrested
घर में घंटों देवी पूजा में लीन रहती थी मां, बेटा झल्लाया और कर दिया जानलेवा हमला
घर में घंटों देवी पूजा में लीन रहती थी मां, बेटा झल्लाया और कर दिया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी मां की देवी भक्ती से नाराज एक बेटे ने मां की जान लेने की कोशिश की। घटना ठाणे जिले के बदलापुर की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर के मीनाताई ठाकरे नगर सुनिता धेंडे (40) अपने बेटे आकाश धेंडे (21) के साथ रहती है।

सुनिता धार्मिक प्रवृत्ति की महिला है और घर के मंदिर के सामने हर रोज घंटों पूजा-पाठ करती रहती थी। दिनभर देवी-देवी के जाप से बेटा आकाश परेशान रहता था। शनिवार की दोपहर इस बात को लेकर आकाश की अपनी मां सुनिता से झगड़ा हो गया। इस दौरान गुस्साए आकाश ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया और उसका गला काट कर हत्या करने की कोशिश की। गंभीर रुप से जख्मी सुनिता को पास के केईएमअस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस ने आकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   29 Aug 2018 6:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story