माता-पिता को घर से बाहर निकाल कर बेटे ने दी जान

Son killed his parents by throwing them out of the house
माता-पिता को घर से बाहर निकाल कर बेटे ने दी जान
माता-पिता को घर से बाहर निकाल कर बेटे ने दी जान

दूडिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन और यशोधरा नगर में एक ने फांसी और दूसरे व्यक्ति ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली। विविध स्थानों हुए आकस्मिक मृत्यु के यह प्रकरण संबंधित थानों में दर्ज किए गए। कुंदनलाल गुप्ता नगर निवासी शुभम भानारकर (25) मजदूरी की आधे से ज्यादा कमाई शराब में ही उड़ा देता था और माता-पिता से विवाद करता था। रविवार की रात भी शुभम नशे में घर आया और विवाद करने के बाद माता-पिता को घर से बाहर निकाल दिया। वे पास में रहने वाले बड़े बेटे के घर चले गए। पश्चात रात को शुभम ने लकड़ी की बल्ली को चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर गोपालकृष्ण नगर निवासी सुरेश पौनिकर (62) ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। उसे परिजन मेयो अस्पताल ले गए, जहां सोमवार को दोपहर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 

Created On :   15 Jun 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story