- Home
- /
- पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने की...
पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने की माता-पिता की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पारिवारिक विवाद के चलते एक बुजुर्ग दंपति की उनके ही 37 वर्षीय बेटे ने जान ले ली। वारदात ठाणे जिले के टिटवाला इलाके की है। आरोपी हत्या के बाद एक दिन तक माता-पिता के शव के पास ही बैठा था। अगले दिन उसने फोन कर अपनी बहन को बताया कि माता-पिता की मौत हो गई है। बहन घर पहुंची तो माता-पिता के शव खून से लथपथ थे और उनसे दुर्गंध आने लगी थी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों की पहचान अशोक भोसले (69) और विजया भोसले (61) के रुप में हुई है जबकि आरोपी बेटे का नाम अनमोल भोसले है।
परिवार टिटवाला के मांडा इलाके में पंचवटी चौक के पास साईंदर्पण नाम की इमारत में स्थित घर में रहता था। शुरूआती पूछताछ में अनमोल ने अपने माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या की बात स्वीकार कर ली है लेकिन वारदात की वजह का खुलासा नहीं किया है। दूसरे लोगों से पूछताछ में संकेत मिले हैं कि पारिवारिक कलह वारदात के पीछे की वजह हो सकती है। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद अनमोल को 16 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अनमोल उच्च शिक्षित है। इससे पहले वह कल्याण के कोलसेवाडी इलाके में रहता था। जहां स्थानीय पुलिस को उसने कई बार फोन कर शिकायत की थी कि उसके माता-पिता उसे बार बार पैसे मांगकर परेशान करते हैं। मामले में अनमोल की हरकतों से नाराज पुलिस ने उसके ही खिलाफ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया था।
Created On :   10 Jun 2022 8:17 PM IST