मां को बचाने के प्रयास में बेटे ने गंवाई जान

Son lost his life while trying to save mother
मां को बचाने के प्रयास में बेटे ने गंवाई जान
दर्दनाक हादसा मां को बचाने के प्रयास में बेटे ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। घर में काम करते समय मां को अचानक बिजली का करंट लगा। उसे बचाने के चक्कर में महिला के 20 वर्षीय बेटे ने अपने पास की लाठी वायर पर मारी। जिससे वायर टूटकर मां को बचाने गए उस युवक पर गिरा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। दिल दहलाने वाली घटना वरुड तहसील के पुसला गांव के पुनवर्सन क्षेत्र में घटित हुई। जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम सूरज मनोहर अजमेरे (20) बताया गया है। रविवार को सूरज की मां घर में काम कर रही थी। अचानक उसे बिजली का करंट लगा। उसे बचाने के लिए सूरज ने अपने पास की लाठी ली और वायर पर मारी। जिससे वायर टूट गया और वहीं वायर सूरज पर गिर पडा।  जिसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई और मां के प्राण बच गए। पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है। वरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 


 

Created On :   11 Oct 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story