मूकबधिर आश्रम में पुलिस कमिश्नर के बेटे से होगी सांसद की बेटी की शादी

Son of police commissioner and daughter of MP will be husband and wife
मूकबधिर आश्रम में पुलिस कमिश्नर के बेटे से होगी सांसद की बेटी की शादी
मूकबधिर आश्रम में पुलिस कमिश्नर के बेटे से होगी सांसद की बेटी की शादी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने के साथ-साथ उनके विवाह की जिम्मेदारी उठाने वाले वरिष्ठ समाजसेवक व वझ्झर स्थित मूकबधिर आश्रम के संचालक शंकरबाबा पापड़कर 20वां अनाथ बच्चों का विवाह रचाने जा रहे हैं। जहां पुलिस आयुक्त संजय बाविस्कर के मानस पुत्र अनिल पापड़कर का विवाह सांसद आनंदराव अड़सूल की मानस पुत्री वैशाली पापड़कर के साथ शीघ्र रचाया जाएगा।

20 अनाथ का रचाया विवाह
बता दें कि अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हुए शंकरबाबा पापड़कर ने अब तक अनेक अनाथ, मूकबधिर व निराधार बच्चों की जिंदगियां संवारी हैं। उनके पालन-पोषण के साथ-साथ उनके विवाह की जिम्मेदारी पूर्ण करने में वे सफल रहे हैं। अब तक पापड़कर ने 20 अनाथ बच्चों का विवाह करवाया है। वरिष्ठ समाजसेवी शंकरबाबा पापड़कर बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय आए और पुलिस आयुक्त संजय बाविस्कर से अपने मानस पुत्र अनिल शंकरबाबा पापड़कर की मुलाकात कराई। इस दौरान संत गाडगेबाबा द्वारा दी गई गोधड़ी उनके कंधे पर रख कर सत्कार किया। वैवाहिक जीवन में बंधने वाले जोड़े भी पापड़कर द्वारा आयोजित होने वाले विवाह समारोह में प्रमुखता से शामिल होकर पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हैं।

मूकबधिर है वैशाली
शंकरबाबा पापड़कर ने बताया कि दो साल की उम्र में अनिल को उसके माता-पिता डोंबिवली (मुंबई) छोड़कर चले गए थे। वहां से पुलिस ने उसे बाल कल्याण आदर्श आश्रम में रखा। इसके बाद  वझ्झर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य दिव्यांग बालगृह में लाया गया, जहां उसका पालन-पोषण हुआ। यहां उसने सातवीं तक पढ़ाई की। 23 वर्षीय अनिल को उसी संस्था में नौकरी दी गई है और उसी संस्था की मूकबधिर पुत्री वैशाली पापड़कर से उसका विवाह होने जा रहा है। 2 फरवरी को पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के निवासस्थान पर विवाह होगा। इस समय मानस पुत्र के पिता के तौर पर जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त संजय बावीस्कर निभाएंगे तथा कन्यादान सांसद आनंदराव अड़सूल करेंगे। हल्दी समारोह की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त की पत्नी रंजना बावीस्कर ने ली है और इस विवाह की बारात गाजे-बाजे के साथ हनुमान अखाडे से निकाली जाएगी।

Created On :   24 Jan 2019 8:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story