हथौड़ा लेकर मंत्री परब का रिसार्ट गिराने दापोली पहुंचे सौमैया

Soumaiya reached Dapoli to demolish Minister Parabs resort with a hammer
हथौड़ा लेकर मंत्री परब का रिसार्ट गिराने दापोली पहुंचे सौमैया
शिवसेना और राकांपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन हथौड़ा लेकर मंत्री परब का रिसार्ट गिराने दापोली पहुंचे सौमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया शनिवार को हाथ में हथौडा लेकर राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के दापोली स्थिति अवैध  साई रिसार्ट को ढहाने के लिए मुंबई से दापोली पहुंचे। इस दौरान दापोली में शिवसेना व राकांपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय पुलिस ने सोमैया को रिसार्ट तक जाने की अनुमति नहीं दी।जिसके बाद वे रिसार्ट में जाने की अनुमति को लेकर काफी देर दपोली पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठ गए। इस बीच परिवहन मंत्री परब ने साफ किया है कि सोमैया जिस रिसार्ट की बात कर रहे है वह रिसार्ट मेरा नहीं है।

पुलिस व एसपी सरकार के दबाव में –निलेश राणे
सोमैया के साथ दापोली पुलिस स्टेशन में एक घंटे की बैठक के बाद बाहर निकले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश ने कहा कि इलाके की पुलिस राज्य सरकार के दवाब में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे मेरे पिता के मामले में पुलिस को कोई फोन पर निर्देश दे रहा था वैसे ही इस बार भी पुलिस अधीक्षक को बार-बार हर पांच मिनट में फोन आ रहे थे। उन्हें फोन पर कोई न कोई तो निर्देश दे रहा था। वे पुलिस से मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे लेकिन एफआईआर नहीं ली गई। उन्हें पुलिस स्टेशन में क्यों बीठाकर रखा गया था। इसका भी खुलासा नहीं किया। वहीं भाजपा नेता सोमैया ने कहा कि उनकी हत्या करने की साजिश रची गई है।

 उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेश को शिवेसना पुलिस शाखा का नाम दे देना चाहिए। पुलिस स्टेशन से परिवहन मंत्री परब के रिसार्ट की दूरी 13 से 14 किमी है। वहीं मीडिया के सामने  मंत्री परब ने कहा कि रिसार्ट मेरा है इसे सोमैया दस्तावेजों के जरिए सिद्ध करे। मेरा रिसार्ट से कोई संबंध नहीं है। परब ने कहा कि वे अगले सप्ताह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। क्योंकि सोमैया उनके खिलाफ भ्रामक जानकारी फैला रहे है और उनकी छवि धूमिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि यदि रिसार्ट अवैध है तो संबंधित प्राधिकरण के कर्मचारी उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सोमैया किसी प्राधिकरण के कर्मचारी नहीं।  इससे पहले दापोली दौरे की शुरुआत करते हुए सोमैया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे रिसार्ट को गिराकर रहेंगे।  उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व सेल कंपनी चलानेवाले नंदकिशोर चतुर्वेदी के संबंधों को भी सबके सामने लाएगे। क्योंकि ठाकरे सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया है। दापोली पहुंचने से पहले सोमैया व उनके काफिले को कशेडी घाट में रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान सौमेया की पुलिस से नोकझोक भी हुई।  

सोमैया की बनाई प्रतीकात्मक होली,शिवसेना व राकांपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
 शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर सोमैया के दौरे का जमकर विरोध किया। रांकपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए सोमैया के नाम की प्रतीकात्मक होली भी बनाई और उस पर जूते-चप्पल व बोतल मारते नजर आए। इसके साथ ही सिर मुडाकर भी सोमैया के दौरे का विरोध किया। राकांपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक सोमैया ने यह दौरा दापोली के कारोबारियों को परेशान करने के लिए किया है।  इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी दापोली पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की।  

Created On :   26 March 2022 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story