अमरावती जिले में सोयाबीन और कपास की सर्वाधिक बुआई

Soybean and cotton sown highest in Amravati district
अमरावती जिले में सोयाबीन और कपास की सर्वाधिक बुआई
खाद और बीज का वितरण  अमरावती जिले में सोयाबीन और कपास की सर्वाधिक बुआई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले कुछ दिनों से जिले में मानसून पूर्व बारिश ने दस्तक देने के बाद से ही किसानों ने बुआई की तैयारी शुरू कर दी है। विशेष यह कि पिछले खरीफ के मौसम में सोयाबीन व कपास को रिकार्ड तोड़ भाव मिलने के कारण इस बार भी किसान सोयाबीन और कपास की बुआई ज्यादा करने का अनुमान है। जिससे इस बार अमरावती जिले में सोयाबीन और कपास का बुआई क्षेत्र बढ़ने की संभावना कृषि विभाग ने व्यक्त की है।  इस बार मौसम विभाग द्वारा बारिश की अधिक संभावना जताई गई है। जिसे लेकर किसानों ने खेत बुआई की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। वहीं, बाजार में बीज तथा खाद की खरीददारी भी शुरू हो गई है। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा बाजार में उपलब्ध कराए गए अधिकृत खाद और बीज लेने का आह्वान किसानों से किया है। बीते साल सोयाबीन तथा कपास के दामों में बढ़ोतरी होने से किसानों को काफी लाभ मिला था। 

जानकारी के तहत सोयाबीन 8 हजार रुपए क्विंटल तथा कपास के दाम 10 से 11 हजार रुपए क्विंटल किसानों को मिले थे। अधिक दाम मिलने से इस बार भी जिले के किसानों का सोयाबीन तथा कपास की बुआई पर अधिक जोर देखा जा रहा है। इस बार जिले में सोयाबीन और कपास की सर्वाधिक बुआई की जाएगी। कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के तहत जिले में सोयाबीन सर्वाधिक 2 लाख 65 हजार हेक्टेयर जमीन पर बुआई होगी। 2 लाख 35 हजार हेक्टेअर जमीन पर कपास की बुआई होगी और 1 लाख 23 हजार हेक्टेयर जमीन पर तुअर फसल की बुआई की जाएगी। इसके अलावा शेष 40 हजार हेक्टेयर पर अन्य फसल की बुआई होगी। 
 

Created On :   4 Jun 2022 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story