सोयाबीन के दाम 3800 रुपए प्रति क्विंटल पर ही स्थिर

Soybean prices stable at Rs 3800 per quintal
सोयाबीन के दाम 3800 रुपए प्रति क्विंटल पर ही स्थिर
किसानों में निराशा सोयाबीन के दाम 3800 रुपए प्रति क्विंटल पर ही स्थिर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले वर्ष सोयाबीन को मिले रिकार्ड तोड़ भाव के कारण इस वर्ष जिले के किसानों ने सोयाबीन की फसल ज्यादा लेने का निर्णय करते हुए जिले में सोयाबीन की बुआई की। पहले सूखा अकाल के चलते दोबारा बुआई करने के बाद जून महीने के अंतिम सप्ताह से जिले के अधिकांश क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के चलते हुए फसलों के नुकसान के बावजूद किसानों ने नए सोयाबीन की कटाई के बाद माल बेचने के लिए कृषि उपज मंडी में लाया। लेकिन सोयाबीन को मात्र 3800 रुपए प्रतिक्विंटल भाव मिलने के कारण किसानों के हाथ निराशा लग रही है। 

दशहरे के दौरान जब अमरावती कृषि उपज मंडी में नए सोयाबीन की खरीदी शुरू हुई तब शुरुआती दौर में सोयाबीन को 4800 रुपए प्रतिक्विंटल भाव मिल रहा था। लेकिन नए सोयाबीन की आवक काफी कम थी। वर्तमान स्थिति में राज्य की शिंदे सरकार द्वारा अतिवृष्टिग्रस्त किसानों के लिए घोषित मदद अभी तक किसानों के खाते में नहीं आने से अब किसानों ने घर में रखा सोयाबीन बाजार में बेचने के लिए निकाला है। लेकिन मार्केट में सोयाबीन के लगातार भाव गिरते जा रहे है। 11 अक्टूबर को बाजार में नए सोयाबीन को 4 हजार से 4725 रुपए भाव मिल रहा था। वह 13 अक्टूबर तक कायम था।

14 अक्टूबर को सोयाबीन के भाव में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट हुई। उस समय  सोयाबीन की आवक रोजाना 1200 बोरे की थी। शनिवार को जब इसी तरह सोयाबीन की आवक कायम रही तो दाम फिर 100 प्रतिक्विंटल से गिराकर 3800 रुपए तक पहुंची। सोमवार 17 अक्टूबर को बाजार खुलते से ही सोयाबीन के दाम मात्र 4800 पर ही कायम रहे। लेकिन सोयाबीन की नए सोयाबीन की आवक 5000 बोरे के करीब पहुंच गई। सोमवार 17 अक्टूबर को नए और पुराने सोयाबीन मिलकर कुल 9892 बोरे सोयाबीन बाजार में पहुंचा। इसी तरह कृषि उपज मंडी में दिवाली के कारण जहां एक ओर सोयाबीन की आवक बढ़ रही है। वहीं भावमात्र लगातार गिरते दिखाई दे रहे हंै। 
 

Created On :   18 Oct 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story