- Home
- /
- बस स्टैण्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर...
बस स्टैण्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर सपा शहर अध्यक्ष ने सौंपा पत्र

डिजिटल डेस्क पन्ना। समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष हरिराम लखेर ने कलेक्टर पन्ना को एक पत्र सौंपते हुए कहा कि पन्ना बस स्टैण्ड में व्यापक पैमाने पर अव्यवस्थायें व्याप्त हैं। जिनसे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। श्री लखेरा ने कहा कि पन्ना बस स्टैण्ड में दर्जनों की संख्या में चारों तरफ ऑटो खडे हो जाते हैं जिससे प्रतिदिन जाम लगता है और आने वाले यात्रियों को यात्री बसों में चढने व उतरने में काफी परेशनियों का सामना करना पडता है। वहीं यात्री प्रतीक्षालय में कई दुकानें अंदर लगने के कारण वहां पर यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती है। वहीं जो यात्री बसें निर्धारित समय काफी पहले बस स्टैण्ड पर आकर खडी हो जातीं हैं और वहीं पर उनकी रिपेयरिंग की जाती है जिससे कई वाहन बीच में ही लग जाते हैं। श्री लखेरा ने कहा कि पन्ना बस स्टैण्ड में सुलभ शौंचालय की साफ-सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाने की मांग की है।
Created On :   18 Nov 2022 5:20 PM IST