एक्शन मोड़ में एसपी डॉ. हिमानी खन्ना, पोकलेन सहित दस वाहन पकड़ाए

Sp dr himani khanna in action mode, caught poclains and many vehicle
एक्शन मोड़ में एसपी डॉ. हिमानी खन्ना, पोकलेन सहित दस वाहन पकड़ाए
एक्शन मोड़ में एसपी डॉ. हिमानी खन्ना, पोकलेन सहित दस वाहन पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, कटनी। बड़वारा क्षेत्र में महानदी की रेत को लूटने के लिए लूटरों की टीम तो अरसे से सफेदपोश की संरक्षण में इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। अजगर की तरह महानदी को निगलते माफियाओं के चेहरे से परदा हटाने के लिए शासन को एसपी बदलना पड़ा। नवागत एसपी डॉ. हिमानी खन्ना के एक्शन मोड़ में आने से थाने की पुलिस ने भी रविवार-सोमवार दरम्यानी रात कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थल से पोकलेन मशीन सहित दस वाहन जब्त किए। यहां पर से दमोह के लिए अवैध रेत भेजा जा रहा था।  इस कार्यवाही से यह बात तो साफ हो गई कि रेत माफियाओं ने महानदी के साथ जिले में बहने वाली अन्य नदियों को निगलने की पूरी तैयारी कर रखी है। खनिज विभाग तो माफियाओं के आगे कई कारणों से घुटने टेक चुका है। अब नवागत एसपी से ही लोगों को आशा है कि वे नदियों को बचाने के लिए माफियाओं पर लगाम कसें।
दमोह ले जा रहे थे रेत
कुम्हरवारा में पकड़े गए हाईवा चालकों ने टीम को बताया कि वे कटनी से दमोह रेत ले जा रहे थे। चालकों के द्वारा पुष्टि करने पर यह बात सामने आई कि कटनी के नदियों में बाहरी माफियाओं ने भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तांडव मचा रखा है। बीस दिन पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जब लखन सिंह पिता रामजिवयावन सिंह निवासी सांघी के साथ रेत माफियाओं ने मारपीट करते हुए लहू-लुहान कर दिया था। एसपी के पास बद्रीदीन दाहिया, बबलू चौधरी और गोलू सिंह के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी। इस मामले में बड़वारा पुलिस अभी तक आंख बंद किए हुए है।
संयुक्त दल ने की कार्यवाही
कलेक्टर केव्हीएस चौधरी के द्वारा बनाए गए संयुक्त दल ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कार्यवाही की। दरम्यानी रात ग्राम बंदरी के पीछे महानदी लालपुर घाट पर घेराबंदी करके नदी में अवैध उत्खनन करते हुये एक पोकलिन मशीन और  2 रेत से भरे हुये हाईवा ट्रक मौके से जप्त किये। इसी प्रकार बंदरी रेल्वे पुल के पास 3 ट्रेक्टर ग्राम कुम्हरवारा उमरार नदी के पास अवैध रेत परिवहन करते हुये पकड़ा गया है। ग्राम सकरीगढ़ के पास रोड पर एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुये जप्त किया गया। पोकलेन मशीन माधवनगर निवासी लकी सचदेवा की बताई जा रही है।  इसी तरह से  एमपी 15 एचए 0684, एमपी 21 एच0775,एमपी 21 एच1281,एमपी21एच2018,एमपी15 एचए 0807, एमपी21 एए 7776, एमपी 21 एए6068 के साथ अन्य तीन ट्रेक्टर बगैर नम्बर के पकड़ाए हैं।
बड़वारा से विगढ़ तक माफिया
बड़वारा से लेकर बरही और विजयराघवगढ़ तक रेत के माफिया चांदी काट रहे हैं। एक माह के अंतराल में ही बड़वारा क्षेत्र में सबसे अधिक रेत अवैध उत्खनन की शिकायत प्रशासन को मिली है। इसके साथ विजयराघवगढ़ क्षेत्र के घुन्नौर गांव में भी ग्रामीणों और रेत माफियाओं के बीच वाद-विवाद की जानकारी प्रशासनिक गलियारों तक पहुंची थी। जिसमें फिलहाल कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति ही गई है।
टीम में किया बदलाव
जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए अब टीम में भी बदलाव किया गया है। पहले जहां नाकों पर अधिकारियों की तैनाती की गई थी अब संबंधित क्षेत्रों में रेत उत्खनन रोकने के लिए अलग से टीम तैनात की जा रही है। एक टीम के पास दो से तीन गांवों का जिम्मा होगा। इस टीम में पुलिस, राजस्व, खनिज और होमगार्ड के सैनिक रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किये जाएंगे।
इनका कहना है
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर नाकों में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई थी जिसके सार्थक परिणाम नहीं आ रहे हैं। अब अलग से टीम बनाई जाएगी। रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से
गंभीर है।
- केव्हीएस चौधरी, कलेक्टर
रेत अवैध खनन की सूचना लगातार मिल रही थी। पुलिस बल को भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में वे अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाए। यदि कहीं पर कोई कार्यवाही हो रही है, तो एसपी कार्यालय से टीम भेजी जाएगी।
डॉ. हिमानी खन्ना, एसपी

 

Created On :   26 Feb 2019 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story