अमरावती के वारुड में पुलिस कार्रवाई रोकने सीएम को आजमी का पत्र 

SP Mla Abu Asim Azmi write a letter to CM  Devendra Fadnavis
अमरावती के वारुड में पुलिस कार्रवाई रोकने सीएम को आजमी का पत्र 
अमरावती के वारुड में पुलिस कार्रवाई रोकने सीएम को आजमी का पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अमरावती के वारुड़ में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई रोकने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आजमी ने कहा है कि अभी तीन दिन पहले बस हादसे में एक मुस्लिम युवक की मौत के बाद नाराज नागरिकों ने कुछ बसों में तोड़फोड़ की और वहां हिंसक घटनाएं हुई। इसके बाद पुलिस कारवाई के नाम पर यहां मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ बेवजह कार्रवाई हो रही है और उनकी धर पकड़ हो रही है।

आजमी ने बताया कि वारुड़ मुस्लिम बहुल इलाका है। पुलिस कार्रवाई की आड़ में मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। आजमी ने फडणवीस से वारुड़ में पुलिस कारवाई रोके जाने की मांग करते हुए वारुड़ में सामाजिक सौहार्द को बहाल किये जाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की अपील की है ।

Created On :   15 Feb 2018 11:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story