- Home
- /
- स्पेसवुड कंपनी में आग, बड़ी मात्रा...
स्पेसवुड कंपनी में आग, बड़ी मात्रा में रखी लकड़ियां खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना एमआईडीसी इलाके में स्पेसवुड कंपनी में भीषण आग लग गई। फर्नीचर कंपनी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने 9 दमकल वाहनों को भेजा, जिसमें नागपुर शहर से 6 और ग्रामीण क्षेत्र के 3 दमकल वाहन थे। अग्निकांड में कंपनी को करीब 200 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।
इस वर्ष का सबसे बड़ा अग्निकांड
इस वर्ष का यह सबसे बड़ा अग्निकांड है। कंपनी के अंदर का सारा माल खाक हो गया। देर रात तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे। आग लगने का कारण अज्ञात है।
कंपनी में बड़ी मात्रा में थीं लकड़ियां
दमकल विभाग के अनुसार, हिंगना एमआईडीसी स्थित प्लाट नंबर टी- 48 में स्पेसवुड कंपनी है। कंपनी के अंदर फर्नीचर बनाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़ियां रखी गई थीं। इस कारण आग तेजी से फैली। लकड़ियों का ढेर पूरी तरह खाक हो गया। करीब 3 किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। दमकल विभाग के अधिकारी बाराहाते का कहना है कि जब वह घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर ही थे, तो उन्हें धुआं के बीच लपटें दिखाई दी, यह देख हमने अनुमान लगा लिया था कि आग भीषण है। समाचार लिखे जाने तक दमकलकर्मियों का दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था।
कोई जनहानि नहीं
अग्निकांड की सूचना मिलते ही हिंगना, मिहान और एमआईडीसी नगर परिषद का एक-एक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा था। बाद में आग की भयावहता को देखते हुए नागपुर दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई। नागपुर के दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी बाराहाते सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहंुचे। नागपुर के त्रिमूर्तिनगर, नरेंद्रनगर, सिविल लाइंस, कॉटन मार्केट और कलमना के फायर सब स्टेशनों से एक-एक वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। घटनास्थल पर ग्रामीण क्षेत्र के 3 दमकल वाहन पहले से ही मौजूद थे। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। परिसर के किसी भी कंपनी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
Created On :   30 Dec 2020 2:19 PM IST