- Home
- /
- 1 जुलाई से शुरू होगा स्कूल बसों का...
1 जुलाई से शुरू होगा स्कूल बसों का जांच अभियान

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:27 AM IST
1 जुलाई से शुरू होगा स्कूल बसों का जांच अभियान
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग 1 जुलाई से स्कूल बसों की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू करेगा। इस अभियान में स्कूल बसों के लिए तय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की जांच की जाएगी। जिसमें स्पीड गवर्नर, महिला परिचालक, इमरजेंसी नंबर की जांच की जाएगी। यह अभियान 1 से 15 जुलाई तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार स्कूल बसों की मनमानी के कई मामले सामने आए हैं। आए दिन अभिभावक स्कूल बसों की शिकायत दर्ज कराते हैं। इन्हीं मामलों को लेकर एवं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने यह जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत जिलेभर में संचालित सभी स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
Created On :   28 Jun 2017 9:39 PM IST
Next Story