रेल टिकट की कालाबाजारी रोकने विशेष अभियान, पकड़ाए 10 लोग

Special campaign to stop black marketing of rail tickets, 10 people caught
रेल टिकट की कालाबाजारी रोकने विशेष अभियान, पकड़ाए 10 लोग
रेल टिकट की कालाबाजारी रोकने विशेष अभियान, पकड़ाए 10 लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल टिकट की कालाबाजारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने 6 से 8 जुलाई के बीच  विशेष जांच अभियान चलाकर अवैध तरीके से रेल टिकट बनाने वाले 10 आरोपियों  को धरदबोचा और उनके कब्जे से 10 लाइव टिकट, 87 पुरानी टिकट जब्त की। जब्त टिकटों की कीमत 1 लाख  25 हजार 339 रुपए है। आरोपियों से 12 एजेंट आईडी व फर्जी टिकट बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नागपुर से 2, अजनी से 1,वर्धा से 2, बल्लारशाह से 1, चंद्रपुर से 1 आमला से 1, बैतूल से 1 व जुन्नारदेव से 1 टिकट दलाल शामिल है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने शुक्रवार को आयोजित पत्र परिषद में यह जानकारी दी

विशेष दस्ते ने 32 लावारिस बच्चों को पहुंचाया बालगृह
कोरोना की वजह से अभिभावकों को खो चुके अनाथ बच्चों को ढूंढ कर उन्हें सुरक्षित बालगृह पहुंचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल विशेष प्रयास कर रहा है। इसके लिए 2 महिला कर्मचारियों का एक दस्ता बनाया गया है। पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, घर से भागे बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। अब तक रेलवे सुरक्षा बल 32 बच्चों को ट्रेन अथवा प्लेटफार्म से लावारिस अवस्था में अपने कब्जे में ले चुका है। श्री पाण्डेय के अनुसार घर से भागे अथवा अनाथ हुए बच्चों का पालन-पोषण सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करने का दायित्व रेलवे सुरक्षा बल निभा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महिला दस्ते को जिम्मेदारी दी गई है कि, वह प्लेटफार्म पर लावारिस घूमने वाले बच्चों को अपने अधिकार में लेकर उनकी जानकारी इकट्ठा करे तथा उन्हें सुरक्षित बालगृह तक पहुंचाए।
 

Created On :   10 July 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story