- Home
- /
- वोटर लिस्ट लेकर चलाई जाएगी विशेष...
वोटर लिस्ट लेकर चलाई जाएगी विशेष पुनर्निरीक्षण मुहिम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार छायाचित्र मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। नए मतदाता पंजीयन, स्थानांतरण, नाम हटाने या जोड़ने के लिए कर्मचारियों को जानकारी देकर सहयोेग करने का आहवान जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है। पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम बाबत जानकारी देते हुए जिलाधीश ने कहा कि 4 अगस्त से 24 अक्टूबर के बीच दोबारा, समान पंजीयन, एक से ज्यादा पंजीयन तथा तकनीकी खामियां दूर करना तथा मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों द्वारा हर घर को भेंट देकर जांच पड़ताल करना, योग्य विभाग तैयार करना और मतदान केंद्राें का प्रमाणीकरण किया जाएगा।
संयुक्त प्रारूप मतदाता सूची 9 नवंबर 2022 को प्रकाशित होगी। जिस पर आपत्ति व सुझाव स्वीकारने की समयावधि 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 है विशेष मुहिम का समयावधि आपत्ति व सुझाव स्वीकारने के समयावधि में मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा निश्चित किए गए तारीख के अनुसार रहेगी। आपत्ति व सुझावों पर 26 दिसंबर को निपटारा किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित की जाएगी।
युवा अपने नाम पंजीकृत करवाएं
1 जनवरी 2022 को जिन्होंने उम्र के 18 वर्ष पूर्ण किए है। ऐसे युवक-युवतियों ने मतदाता के तौर पर सूची में अपना नाम पंजीयन करना चाहिए। साथ ही पात्र रहते हुए भी जिन नागरिकोंं के नाम मतदाता सूची में नहीं है उन्होंने अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करें तथा जो मतदाता स्थलांतरित हुए है तथा मृत हुए है। उनके संदर्भ में उनके रिश्तेदारों ने आवश्यक जानकारी मतदाता केंद्रीय स्तरीय अधिकारी को देकर अपने नाम का स्थानांतरण अथवा नाम हटाने का काम पूर्ण करने का आहवान भी किया है।
Created On :   2 Sept 2022 11:17 AM IST